ब्लॉग साइडबार
किन्हें नहीं धारण करनी चाहिए 'रूद्राक्ष' की माला, जानें नियम
में Timeshopee Articles

किन्हें नहीं धारण करनी चाहिए 'रूद्राक्ष' की माला, जानें नियम

पहले के समय में ज्यादातर साधु-संतों और सन्यासियों को ही रूद्राक्ष माला धारण किया हुए देखा जा सकता था, परंतु आज के समय लोग फैशन में भी गले और हाथों में भी रूद्राक्ष की माला धारण करने लगे हैं। रूद्राक्ष में स्वयं भगवान शिव की शक्ति समाहित मानी गई है। रूद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आश्रुओं से मानी जाती है। मान्यता है कि रूद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति के सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। धार्मिक दृष्टि से ही नहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी रूद्राक्ष पहनना बहुत लाभकारी माना जाता है, लेकिन इसे धारण करते समय व्यक्ति को कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि किसे ये माला धारण करनी चाहिए-किसे नहीं और नहीं तो क्यों

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

रूद्राक्ष को स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत लाभकारी माना जाता है। हृदय पर रूद्राक्ष धारण करने से हृदय रोग में लाभ मिलाता है। माना जाता है कि रूद्राक्ष धारण करने से आपके रक्तचाप पर भी प्रभाव पड़ता है, इसलिए रक्तचाप की समस्या वालों को सोच-समझकर रूद्राक्ष की माला धारण करनी चाहिए।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

रूद्राक्ष कई मुखी पाए जाते हैं। अलग-अलग तरह के रूद्राक्ष उसी के अनुसार फल प्रदान करते हैं। प्रत्येक राशि और ग्रहों के अनुसार रुद्राक्ष की माला अलग अलग होती है, इसलिए किसी योग्य ज्योतिष से सलाह लेकर ही रुद्राक्ष की माला धारण करनी चाहिए।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

रूद्राक्ष माला बहुत ही पवित्र मानी गई है। इसे धारण करना बहुत लाभप्रद होता है, परंतु इसे धारण करने के लिए सात्विकता बनाए रखना आवश्यक है। रूद्राक्ष धारण करने वाले को स्वयं को शुद्ध और पवित्र बनाकर रखना चाहिए। जो लोग मदिरापान और नशीली चीजोंका सेवन करते हैं, मांस खाते हैं या किसी भी तरह से बुरे कर्मों में लिप्त रहते है, उन्हें रूद्राक्ष की माला नहीं पहननी चाहिए।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

आज के समय में लोग हाथ और गले में ऐसे ही शौकियातौर पर रूद्राक्ष की माला धारण कर लेते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि किसी ने हाथ में रूद्राक्ष की माला धारण की हुई है तो उसे कोई भी अशुद्ध कार्य करने से पहले माला को उतार देना चाहिए या फिर आप ऐसा नहीं कर सकते तो धारण नहीं करनी चाहिए।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

आजकल बाजार में रूद्राक्ष की तरह दिखने वाले मनके रूद्राक्ष के नाम पर बेचे जाने लगे हैं। रूद्राक्ष की माला को बिना जांचे धारण नहीं करना चाहिए। बिना सिद्ध की हुआ माला भी धारण नहीं करनी चाहिए।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
#timeshopee,#रूद्राक्षकीमाला,#रूद्राक्षकेनियम,#रूद्राक्षमाला,#रूद्राक्षमालाकेनियम

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं