ब्लॉग साइडबार
नर्मदेश्वर शिवलिंग के लाभ/Narmdeshwar Shivlinga Benefits
में Timeshopee Articles

नर्मदेश्वर शिवलिंग के लाभ/Narmdeshwar Shivlinga Benefits

नर्मदेश्वर शिवलिंग के लाभ (Narmdeshwar Shivlinga Benefits): शिव की साधना में नर्मदा शिवलिंग का अधिक महत्व है। नर्मदा शिवलिंग नर्मदा (Narmdeshwar Shivlinga Benefits) नदी से प्राप्त होता है, जहाँ नदी में बहते हुए शिला खंड शिवलिंग का रूप धारण कर लेते है। यह शिवलिंग ओम्कारेश्वर व घाबड़ी कुण्ड में भी प्राप्त होते है। इन शिवलिंगों का स्वरूप बहुत ही सुंदर और चमकीला होता है। यह शिवलिंग अधिक प्रभावशाली होने के कारण अधिक मूल्यवान होते है। इन शिवलिंग की पूजा उपासना करने से अनेक लाभ होते है, तथा शिव की कृपा से ज्ञान की वृद्धि होती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

नर्मदेश्वर शिवलिंग (Narmdeshwar Shivlinga Benefits) को घर में स्थापित करने से तथा नित्य पूजा करने से सब प्रकार की सुख समृद्धि प्राप्त होती है, और नित्य बेलपत्र अर्पण करने से लक्ष्मी प्राप्त होती है। भगवान् शिव की कृपा से दुःख व दरिद्रता समाप्त होकर वैभव की प्राप्ति होती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

इस शिवलिंग पर प्रतिदिन काला तिल अर्पण करने से शनि गृह की कृपा से अनेक सफलताये हासिल होती है। नर्मदेश्वर शिवलिंग (Narmdeshwar Shivlinga Benefits) पर पंचामृत से अभिषेक करने पर गुणवान और भाग्यशाली पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है तथा सरसों का तेल अर्पण करने से शत्रु का नाश होता है। इस शिवलिंग पर नित्य खीर अर्पण करने से सफलता मिलती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

इस शिवलिंग (Narmdeshwar Shivlinga Benefits) पर बार बार हाथ का स्पर्श करने से या हाथ में रख कर अधिक समय तक पूजा अर्चना करने से मनुष्यों की शक्ति बढती है। इस शिवलिंग पर नीला कमल अर्पण करने से भाग्य उदय  होता है, तथा तुलसी की मंजरी अर्पण करने से शिव भक्ति प्राप्त होती है। “ॐ नमः शिवाय” मन्त्र का नित्य जाप करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
#timeshopee,#नर्मदेश्वरशिवलिंग,#नर्मदेश्वरशिवलिंगकेलाभ,#शिवलिंगकेलाभ

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं