Blog sidebar
आठ मुखी रुद्राक्ष के लाभ/8 Mukhi Rudraksha Benefits
In Timeshopee Articles

आठ मुखी रुद्राक्ष के लाभ/8 Mukhi Rudraksha Benefits

आठ मुखी रुद्राक्ष के लाभ (8 Mukhi Rudraksha Benefits): आठ मुखी रुद्राक्ष आठ वसुओं का प्रतीक है। ज्ञान प्राप्ति, मन संतोष तथा चित्त की एकाग्रता में इस रूद्राक्ष का बड़ा योगदान है। जब काफ़ी प्रयत्न करने पर भी ध्यान एकाग्र न होता हो, या कुंडलिनी जागरण न होती हो, उस समय यह रुद्राक्ष बड़ी सफलता देता है, व्यापारी वर्ग के लिए यह रुद्राक्ष परम उपयोगी है, यह व्यापार में उन्नति के लिए सहायक है। इसके धारण से जुए, सट्टे, घुड़दौड़, शेयर मार्किट से आकस्मिक धन लाभ प्राप्त होता है। इस रूद्राक्ष का प्रयोग प्रत्येक प्रकार के विघ्न शान्ति के लिए किया जाता है, जिस व्यक्ति के शरीर पर यह रुद्राक्ष हो, उस पर किसी भी प्रकार का तान्त्रिक प्रयोग नही हो सकता, ऐसा व्यक्ति निर्भय होता है।

8 Mukhi Rudraksha Brown Color With Certificate By Timeshopee

आठ मुखी रुद्राक्ष का आध्यात्मिक महत्व (8 Mukhi Rudraksha Benefits):

आठ मुखी रुद्राक्षआठ वसुओं का रूप माना जाता है। इसे धारण करने से गंगा भी प्रसन्न होती हैं और गंगा स्नान करने जैसा पुण्य मिलता है। इसके धारण से किसी भी प्रकार के पाप समाप्त हो जाते है, यह रुद्राक्ष मुक्ति प्राप्त करने में पूर्ण रूप से सहायक माना गया है।

8 Mukhi Rudraksha Brown Color With Certificate By Timeshopee

आठ मुखी रुद्राक्ष के स्वास्थ्य लाभ:

जिस व्यक्ति का किसी कार्य में मन नहीं लगता हो, वह हमेशा विचलित रहता हो, कई काम करने के बाद भी असफल हो गया हो, उसके मन में निराशा घर कर गयी हो, ऐसे व्यक्ति को आठ मुखी रुद्राक्ष घिस कर मक्खन के साथ खाना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति को लगातार गैस की शिकायत रहती हो, वैसे व्यक्ति को भी यह रुद्राक्ष घिस कर मधु के साथ सुबह शाम सेवन करना चाहिए। यह रूद्राक्ष पक्षाघात, जलोदर आदि रोगों को धीरे-धीरे समाप्त कर देता है।

8 Mukhi Rudraksha Brown Color With Certificate By Timeshopee

आठ मुखी रूद्राक्ष को धारण करने का मंत्र:

प्रत्येक रुद्राक्ष को सिद्ध करने का एक विशिष्ट मन्त्र होता है, जिससे रूद्राक्ष सिद्ध होकर अपना पूरा प्रभाव दिखा सके, रुद्राक्ष पर बिना मंत्र जप किये या सिद्ध किये धारण करने से, पूर्ण फल प्राप्ति नही होती, आठ मुखी रुद्राक्ष आकस्मिक धन प्राप्ति के लिए सिद्ध किया जाता है। निम्न मन्त्र का सवा लाख मंत्र जाप करने से आठ मुखी रुद्राक्ष सिद्ध होता है, यह मंत्र किसी योग्य ब्रहामण से जाप करवा कर धारण करे या किसी ऐसी संस्थान से खरीदें, जहां से मंत्र जाप और सिद्ध किया प्राप्त हो सके।

8 Mukhi Rudraksha Brown Color With Certificate By Timeshopee

विनियोग (8 Mukhi Rudraksha Benefits):

ॐ अस्य श्रीगणेशमन्त्रस्य भार्गवऋषि: अनुष्टुपछन्द: विनायको देवता ग्रीबीजं आं शक्ति: । चतुर्वर्गसिद्धयर्थे जपे विनियोग: ।

ध्यानम् :

हरतु  कुल गणेशो विघ्नसंधानशेषान् ।
नयतु  सकलसम्पूर्णतां साधकानाम्  ॥
पिबुत बटुकनाथ: शोषितं निम्नकानां ।
दिशतु सकलकामान् कौलिकानां गणेश: ॥

मन्त्र (8 Mukhi Rudraksha Benefits):

॥ ॐ ह्रां ग्रीं लं आं श्रीं ॥

 Om Hraam Greem Lam Aam Shreem

8 Mukhi Rudraksha Brown Color With Certificate By Timeshopee

#timeshopee,#आठमुखी,#आठमुखीरुद्राक्ष,#आठमुखीरुद्राक्षकेलाभ,#रुद्राक्ष,#रुद्राक्षकेलाभ

YOU MAY ALSO LIKE