इन्द्रजाल का नाम सुनते ही लगता है, कि शायद यह कोई मायावी वस्तु है, कुछ लोग इसे जादू-टोना से जोड़ते है, तो कई लोग तो इसे वशीकरण तथा सम्मोहन से जोड़कर देखते हैं। फारसी में इंद्रजाल को “तिलिस्म” कहा गया है, भारत में तिलिस्म शब्द का प्रयोग जादू के लिए किया जाता है।
Indrajal 100% Genuine & Natural Holy Plant For Goodluck & Prosperity By Timeshopee
इंद्रजाल एक समुद्री पेड़ होता है, जिसमे पत्तियाँ नही होती, जोकि आसानी से नही मिलता, कहा जाता है, कीजिस घर में इंद्रजाल का उपयोग किया जाता है, वहाँ भूत-प्रेत, जादू-टोने आदि का कोई असर नहीं पड़ता, इंद्रजाल को तांत्रिक ज्यदा उपयोग करते है।
Indrajal 100% Genuine & Natural Holy Plant For Goodluck & Prosperity By Timeshopee
इन्द्रजाल के लाभ:
संतान प्राप्ति, शत्रु बाधा, नजर दोष से बचने के लिए इन्द्रजाल (Indrajaal Benefits) का प्रयोग लाभकारी होता है।
शस्त्रों के अनुसार, जिस घर में इन्द्रजाल (Indrajaal Benefits) होता है वहां भूत-प्रेत, जादू-टोने का प्रभाव नहीं पड़ता।
इन्द्रजाल (Indrajaal Benefits) को घर के मंदिर में रखने से बुरी नजर नहीं लगती।
Indrajal 100% Genuine & Natural Holy Plant For Goodluck & Prosperity By Timeshopee
नवरात्री, होली तथा दीपावली जैसे शुभ अवसर में इंद्रजाल (Indrajaal Benefits) को मंत्रों से प्राण-कर जो भी मनुष्य धारण करता है या अपने कार्यस्थल में रखता है उस मनुष्य को लाभ प्राप्त होता है।
इंद्रजाल (Indrajaal Benefits) को घर के मुख्य द्वार पर लगाने से घर में नकारात्मक शक्तियों, भूत प्रेत आदि का प्रवेश नहीं होता तथा वास्तु दोषों का नाश होता है।
Indrajal 100% Genuine & Natural Holy Plant For Goodluck & Prosperity By Timeshopee
दुकान, व्यापार स्थल दक्षिण दिशा में इंद्रजाल (Indrajaal Benefits) को लगाने से व्यापार में उन्नति आती है
इंद्रजाल (Indrajaal Benefits) को अगर जादू टोने जो जोड़ा जाता है तो, वही ये चिकित्सा के क्षेत्र में ये जीवन दायिनी का काम भी करता है अन्य वनस्पति के साथ मिलाकर ये लीवर के गम्भीर रोगों और पुरुषों के प्रोस्टेट समस्या तथा कैंसर के लिये अति उपयोगी औषधि भी है
Indrajal 100% Genuine & Natural Holy Plant For Goodluck & Prosperity By Timeshopee
इंद्रजाल की पूजा:
असली इंद्रजाल (Indrajaal Benefits) की तांत्रिक ग्रंथो ने अनुसार पूजा की जाती है, इंद्रजाल की पूजा के लिए गंगाजल, अक्षत, कुमकुम, कलावा, लाल वस्त्र, घी, मिटटी के दिए, अष्टगंध, काली हल्दी का पेस्ट, अगरबत्ती, ताजे फूल आदि का उपयोग करे।
Indrajal 100% Genuine & Natural Holy Plant For Goodluck & Prosperity By Timeshopee
इंद्रजाल पूजा विधि:
इंद्रजाल की पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन सबसे शुभ माना गया है, इसके लिए सबसे पहले घर में मंदिर के आगे लाल आसन बिछा कर इंद्रजाल की शुद्धि के लिए 7 बार गंगा जल छिड़के, फिर 5-7 घी के दीपक, धुप जला कर इंद्रजाल के सम्मुख रख दीजिये फिर अष्टगंध, काली हल्दी और कुमकुम में गंगा जल मिला कर मिश्रण तैयार करके इंद्रजाल (Indrajaal Benefits) के चारो तरफ और बीच में 11 या 21 बार तिलक लगा कर निम्नलिखित मंत्र जप करे:-
Indrajal 100% Genuine & Natural Holy Plant For Goodluck & Prosperity By Timeshopee
।। ॐ नमो नारायणाय विश्वम्भराय इंद्र जाल कौतुक निर्देशाय दर्शनं कुरु स्वाहा।।
मंत्र जाप के पश्चात् इंद्रजाल (Indrajaal Benefits) को लाल कपडे में बांधकर, घर के मंदिर में रख दीजिये या फिर ऐसी जगह रख दीजिये जहाँ कोई भी इसे हाथ ना लगा सके।
Indrajal 100% Genuine & Natural Holy Plant For Goodluck & Prosperity By Timeshopee