उन्नीस मुखी रुद्राक्ष के लाभ (19 Mukhi Rudraksha Benefits): यह रुद्राक्ष नारायण का प्रतीक माना गया है। इसके धारण करने से सभी प्रकार के भौतिक सुख प्राप्त होते हैं। जो व्यक्ति इसे धारण करता है, उसके जीवन में किसी भी प्रकार का कोई अभाव नहीं रहता, वह समस्त दृष्टियों से धनवान बनता है, उसके जीवन में सभी प्रकार से व्यापार वृद्धि, आर्थिक उन्नति भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
उन्नीस मुखी रुद्राक्ष का आध्यात्मिक महत्व (19 Mukhi Rudraksha Benefits):
उन्नीस मुखी रुद्राक्ष भगवान शिव-पार्वती तथा गणेश जी का प्रतीक भी माना गया है, यह रुद्राक्ष प्रभु नारायण का प्रतिनिधित्व करता है, उन्नीस मुखी रुद्राक्ष धारण करने से लक्ष्मी-नारायण की विशेष कृपा आशीर्वाद प्राप्त होती है। इसके धारण करने से सभी कामों में पदोन्नति प्राप्त होती है, व्यवसाय में लाभ होता है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
उन्नीस मुखी रुद्राक्ष के स्वास्थ्य लाभ:
यह रुद्राक्ष मधुमेह को नियंत्रित करता है, यौन समस्याओं, उच्च रक्तचाप जैसी बिमारियों को दूर करता है, इस रुद्राक्ष को पानी के साथ घिस कर दूध के साथ सेवन करने से मधुमेह ठीक हो जाता है, और पूजन कर पुष्य नक्षत्र में गले में धारण करने से समस्त बिमारियों से बचाव होता है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
विनियोग:
अस्य श्री गणेश मन्त्रस्य भार्गव ऋषि । अनुष्टुप छन्द: विनायको देवता ग्रीं बीजं, आं शक्ति: चतुर्वर्ग सिद्धयर्थे रुद्राक्ष धारणार्थे जपे विनियोग: ।
ध्यानम्:
हरतु कुल गणेशो विघ्नसंधानशेषान् ।
नयतु सकलसम्पूर्णता साधकनाम् ॥
पिबतु बटुकनाथ: शोषितं निम्नकानां ।
दिशतु सकलकामान् कौलिकानां गणेश: ॥
मन्त्र:
॥ ॐ हं सं ऐं ह्रीं श्रीं ॥
॥ Om Ham Sam Aim Hreem Shreem ॥
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें