Blog sidebar
कालसर्प दोष के लिए उपाय/Kalsarp Astro Remedies
In Timeshopee Articles

कालसर्प दोष के लिए उपाय/Kalsarp Astro Remedies

कालसर्प दोष के लिए उपाय (Kalsarp Astro Remedies): भारतीय ज्योतिष के अनुसार कालसर्प दोष एक बहुत ही बुरा योग माना गया है। यह योग 144 प्रकार का होता है, इसका मुख्य प्रभाव 12 प्रकार का माना गया है, इस योग में उत्पन्न होने वाला जातक, दुखी, परेशान असफल होता है, भाग्य उसके साथ छल करता है। जीवन में उसे बहुत ही दुःख उतार चड़ाव देखने पड़ते है, उसके बनते-बनते काम रुकने लगते है, ऐसा व्यक्ति मानसिक दुखी रहता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यदि जन्मकुंडली में कालसर्प दोष अच्छा हो तो यह कालसर्प योग न होकर काल अमृत योग बनता है, ऐसे जातक को जीवन में आकस्मिक रूप से धन लाभ, उन्नति, भाग्य, सुख, नाना प्रकार के लाभ मिलते है, बहुत ही कम समय में जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

कालसर्प दोष शांति के लिए उपाय:

यदि आप कालसर्प दोष से पीड़ित हैं, तो आपको कालसर्प दोष शांति उपाय (Kalsarp Astro Remedies) के लिए किसी भी सोमवार से 27 दिन तक चुटकी भर भांग लेकर, किसी स्टील के गिलास या लोटे में कच्चा दूध भरकर उसमें भांग मिलाकर, शिवलिंग का अभिषेक करें या चढायें। ऐसा करने से भगवान सदाशिव की कृपा आपके ऊपर बनती है और जो एक प्रकार का नशा या विष होता है, उससे अभिषेक करने से कालसर्प दोष शांति (Kalsarp Astro Remedies) होती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

कालसर्प दोष मन्त्र (Kalsarp Astro Remedies):

यदि जन्म कुंडली में कालसर्प दोष है, तो कालसर्प दोष शांति उपाय (Kalsarp Astro Remedies) के लिए, प्रतिदिन सुबह स्नान आदि करके पूजा के समय रुद्राक्ष माला से, ईशान दिशा की ओर मुख करके, सफ़ेद आसन पर बैठ कर राहु मंत्र की 7 माला का जाप करे, क्योंकि राहु ग्रह ही कालसर्प दोष का मुख्य कारण होता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

॥ ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:॥

 Oum Bhrāṁ Bhrīṁ Bhrauṁ Sah: Rāhavē Namah ॥

ऐसा करने से कालसर्प दोष शांति (Kalsarp Astro Remedies) होती है और राहु ग्रह आपको जीवन में अच्छा फल देने लग जाता है और राहु देव की कृपा सदा आपके ऊपर बनी रहती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

कालसर्प दोष उपाय (Kalsarp Astro Remedies) के लिए स्नान:

यदि जन्मकुंडली में कालसर्प दोष हो, तो कालसर्प दोष शांति उपाय (Kalsarp Astro Remedies) के लिए निम्नलिखित सामग्री किसी पात्र में 3 लीटर पानी में भिगोकर रख दें फिर दूसरे दिन उसे कूट-पीसकर कपड़े से अच्छी तरह छान करके एक कप पानी से नित्य 27 दिन अपने नहाने वाले पानी में मिलाकर स्नान करें, कालसर्प दोष उपाय (Kalsarp Astro Remedies) करने से कालसर्प दोष की पीड़ा समाप्त होती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
दूर्वा घास 21 जड़ें
बेलपत्र 21 पत्ते
चावल 1 मुट्ठी भर
सूखा आंवला 1 मुट्ठी भर
तुलसी पत्र 21 पत्ते
पीली सरसों 1 मुट्ठी भर
नागरमोथा 1 मुट्ठी भर
हल्दी 2 गाँठ
लाजवंती 21 पत्ते
लोबान 50 ग्राम
काली सरसों 50 ग्राम
देवदार 50 ग्राम

कालसर्प दोष उपाय (Kalsarp Astro Remedies) के लिए यदि इन सामग्री में से कोई सामग्री न मिले तो जितनी मिल सकती है उतनी उपयोग करें और यदि पानी बीच में ही समाप्त हो जाए तो पानी पुनः बना लें ताकि 27 दिन तक उपयोग हो। हो जाए तो पानी पुनः बना लें ताकि 27 दिन तक उपयोग हो।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
#timeshopee,#उपाय,#कालसर्पदोष,#कालसर्पदोषउपाय,#कालसर्पदोषकेउपाय

YOU MAY ALSO LIKE