Blog sidebar
गौरी शंकर रुद्राक्ष के लाभ/Gauri Shankar Rudraksha Benefits
In Timeshopee Articles

गौरी शंकर रुद्राक्ष के लाभ/Gauri Shankar Rudraksha Benefits

गौरी शंकर रुद्राक्ष के लाभ: गौरी शंकर रुद्राक्ष माता पार्वती एवं भगवान शिव का प्रतीक माना गया है, यह रुद्राक्ष एक प्रकार से शिव पार्वती के संगम का स्वरूप है, इसे धारण करने से सभी प्रकार के दांपत्य सुखों की प्राप्ति होती है, पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाता है, जिससे वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहती है, वही दूसरी तरफ यह रुद्राक्ष हमारे स्वयं की कमी को पहचानने में और उन कमियों को दूर करने में मदद करता है।

Gauri Shanker Rudraksha Certified By Timeshopee

गौरी शंकर रूद्राक्ष का महत्व (Gauri Shankar Rudraksha Benefits):

प्राकृतिक के युग्म रुप से जुडा़ हुआ यह रुद्राक्ष शिव और शक्ति के मिलन का अमूल्य रुद्राक्ष है, यह भक्ति और आस्था का उत्तम स्वरूप है, इस रुद्राक्ष को गले में धारण करने से भगवान शिव और माँ पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है, इस रुद्राक्ष को तिजोरी में रखने से सभी प्रकार से आर्थिक उन्नति होती है, यह रुद्राक्ष पूजा घर में रखना भी अत्यंत उत्तम होता है।

Gauri Shanker Rudraksha Certified By Timeshopee

यह रुद्राक्ष परिवार में शांति और सुख के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, इस रुद्राक्ष का पूजन दर्द और पीड़ा और अन्य सांसारिक बाधाओं को नष्ट कर देता है। जिनके विवाह में अनावश्यक विलम्ब हो रहा हो, उन्हें इस रुद्राक्ष को अवश्य धारण करना चाहिए।

Gauri Shanker Rudraksha Certified By Timeshopee

यह रुद्राक्ष शिव और शक्ति का स्वरूप है, यह रुद्राक्ष ब्रह्मांड के विकास और विस्तार का कारण बनता है, इसलिए यह माना जाता है, कि परिवार में सुख-शांति के लिए इससे अच्छा कोई रुद्राक्ष नही है, प्राचीन ग्रंथों के अनुसार गौरी शंकर रुद्राक्ष पारिवारिक जीवन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, यह रुद्राक्ष सात्विक प्रकृति का होता है, जो सर्वसिद्धिदायक माना गया है।

Gauri Shanker Rudraksha Certified By Timeshopee

गौरी शंकर रुद्राक्ष के स्वास्थ्य लाभ (Gauri Shankar Rudraksha Benefits):

यह रुद्राक्ष यौन समस्याओं को दूर करने में यह बहुत लाभदायक है, वही दूसरी और यह मानसिक शांति प्रदान करता है, तथा अन्य शारीरिक कष्टों को दूर करने में सहायक होता है, जिसके संतान नही होती उसके शीघ्र ही अच्छी भाग्यशाली सन्तान होती है।

यह रुद्राक्ष (Gauri Shankar Rudraksha Benefits) शिव और शक्ति का मिश्रित स्वरूप माना जाता है और अत्यन्त दुर्लभ होता है। जो व्यक्ति एकमुखी रुद्राक्ष धारण न कर सके, उसे यह रुद्राक्ष ज़रुर धारण करना चाहिए, इसे तिजोरी में रखने से घर आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न रहता है। वास्तव में ऐसे रुद्राक्ष बिरले लोगों के घर में ही पाए जाते हैं, परन्तु इस प्रकार के रुद्राक्ष नकली भी होते है, उनसे सावधान रहें, रुद्राक्ष सोच समझ कर अच्छी संस्थान से ही प्राप्त करे, जो प्रमाणिक गौरी-शंकर रुद्राक्ष (Gauri Shankar Rudraksha Benefits) ही होना चाहिए।

Gauri Shanker Rudraksha Certified By Timeshopee

गौरी शंकर को धारण करने का मंत्र (Gauri Shankar Rudraksha Benefits):

प्रत्येक रुद्राक्ष को सिद्ध करने का एक विशिष्ट मन्त्र होता है, जिससे रूद्राक्ष सिद्ध होकर अपना पूरा प्रभाव दिखा सके, रुद्राक्ष पर बिना मंत्र जप किया या सिद्ध किये धारण करने से, पूर्ण फल प्राप्ति नही होती, गौरी-शंकर रुद्राक्ष (Gauri Shankar Rudraksha Benefits) सात लोक की माताओं की कृपा प्राप्ति के लिए सिद्ध किया जाता है। निम्न मन्त्र का सवा लाख मंत्र जाप करने से गौरी-शंकर रुद्राक्ष सिद्ध होता है, यह मंत्र किसी योग्य ब्रहामण से जाप करवा कर धारण करे या किसी ऐसी संस्थान से खरीदें, जहां से मंत्र जाप और सिद्ध किया प्राप्त हो सके।

मन्त्र (Gauri Shankar Rudraksha Benefits):

॥ ॐ गौरी शंकराय नमः॥
॥ Om Gauri Shankraye Namha ॥

Gauri Shanker Rudraksha Certified By Timeshopee

#timeshopee,#गौरीशंकर,#गौरीशंकररुद्राक्ष,#गौरीशंकररुद्राक्षकेलाभ,#ररुद्राक्षकेलाभ,#रुद्राक्ष

YOU MAY ALSO LIKE