Blog sidebar
पांच मुखी रुद्राक्ष के लाभ/5 Mukhi Rudraksha Benefits
In Timeshopee Articles

पांच मुखी रुद्राक्ष के लाभ/5 Mukhi Rudraksha Benefits

पांच मुखी रुद्राक्ष के लाभ (5 Mukhi Rudraksha Benefits): पांच मुखी रुद्राक्ष (5 Mukhi Rudraksha Benefits) भगवान शंकर का स्वरूप है। यह बाज़ार में आसानी से प्राप्त हो जाता है, और यह रूद्राक्ष अन्य सभी रुद्राक्षों की अपेक्षा सस्ता भी होता है। रुद्राक्ष पूर्णतया फलदायी है, इसके धारण करने से मानसिक शान्ति प्राप्त होती है, मन प्रफुल्लता लिए रहता है, एकाग्रता बढती है, शत्रुनाश का नाश होता है, जिसके गले में यह रूद्राक्ष होता है, उसे सांप-बिच्छु आदि ज़हरीले जानवरों का डर नहीं रहता। यह रुद्राक्ष (5 Mukhi Rudraksha Benefits) उन्नतिदायक माना गया है और इसे कालाग्नि के नाम से पुकारा जाता है। पर स्त्री गमन के पाप से ऐसा व्यक्ति मुक्त हो जाता है।

5 Mukhi Rudraksha Brown Color With Certificate By Timeshopee

पांच मुखी रुद्राक्ष का आध्यात्मिक महत्व:

पांच मुखी रुद्राक्ष (5 Mukhi Rudraksha Benefits) पंचमुखी शिव का रूप होता है। इसे धारण करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है, उसके हाथों से कोई पाप नही होता, पंचमुखी रुद्राक्ष (5 Mukhi Rudraksha Benefits) को कालाग्नि के नाम से भी जाना जाता है। जो व्यक्ति पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करते है वह भगवान शिव के प्रिय बन जाते है। उसके ऊपर किसी भी प्रकार का तंत्र प्रयोग नही हो सकता अगर हो तो शीघ्र ही समाप्त हो जाता है।

5 Mukhi Rudraksha Brown Color With Certificate By Timeshopee

पांच मुखी रुद्राक्ष के स्वास्थ्य लाभ:

किसी व्यक्ति को गुप्त इन्द्रियों से सम्बंधित कोई भी बिमारी हो तो पंचमुखी रुद्राक्ष के लेप को मक्खन या नारियल के तेल में मिला के लगाने से या शहद के साथ घिस के चाटने से सम्बंधित बिमारी का नाश होता है। इसके अलावा मानसिक बिमारी, पथरी, पेट की समस्या, गैस, बुखार, रक्त सम्बन्धी बिमारी धीरे धीरे समाप्त हो जाती है।

5 Mukhi Rudraksha Brown Color With Certificate By Timeshopee

पांच मुखी रूद्राक्ष को धारण करने का मंत्र:

प्रत्येक रुद्राक्ष को सिद्ध करने का एक विशिष्ट मन्त्र होता है, जिससे रूद्राक्ष सिद्ध होकर अपना पूरा प्रभाव दिखा सके, रुद्राक्ष पर बिना मंत्र जप किये या सिद्ध किये धारण करने से, पूर्ण फल प्राप्ति नही हो होती, पांच मुखी रुद्राक्ष शिव की कृपा प्राप्ति के लिए सिद्ध किया जाता है। निम्न मन्त्र का सवा लाख मंत्र जाप करने से पांच मुखी रुद्राक्ष (5 Mukhi Rudraksha Benefits) सिद्ध होता है, यह मंत्र किसी योग्य ब्रहामण से जाप करवा कर धारण करे या किसी ऐसी संस्थान से खरीदें, जहां से मंत्र जाप और सिद्ध किया प्राप्त हो सके।

5 Mukhi Rudraksha Brown Color With Certificate By Timeshopee

विनियोग (5 Mukhi Rudraksha Benefits):

अस्य श्री मन्त्रस्य ब्रह्मा ऋषि: गायत्री छन्द: सदाशिव कालाग्नि रुद्रो देवता ॐ बीजं, स्वाहा शक्ति: अभीष्ट सिद्धयर्थे जपे विनियोग:।

ध्यानम् (5 Mukhi Rudraksha Benefits):

हावभावविलसार्द्ध नारिकं, भीषणर्धमथवा महेश्वरम् ।

दाश्सोत्पलकपालशुलिनं, चिन्तये जपविधौ विभूतये ॥

मन्त्र (5 Mukhi Rudraksha Benefits):

॥ ॐ ह्रां आं क्ष्म्यौ स्वाहा ॥
॥ Om Hraam Aam Chamyo Swaha॥

5 Mukhi Rudraksha Brown Color With Certificate By Timeshopee

#timeshopee,#पांचमुखीरुद्राक्ष,#पांचमुखीरुद्राक्षकेलाभ,#रुद्राक्ष,#रुद्राक्षकेलाभ

YOU MAY ALSO LIKE