Blog sidebar
माणिक्य रत्न के लाभ/Ruby Gemstone Benefits
In Timeshopee Articles

माणिक्य रत्न के लाभ/Ruby Gemstone Benefits

माणिक्य रत्न के लाभ (Ruby Gemstone Benefits): माणिक रत्न (Ruby Gemstone Benefits) सूर्य का रत्न कहा गया है, इसे संस्कृत में पद्मराग, फारसी में याकूत, उर्दू में चुन्नी और अंग्रेजी में रूबी Ruby कहते हैं। माणिक कई रंगों में पाया जाता है, यह देखने में लाल रंग का होता है, वर्मा, काबुल, लंका के अतिरिक्त भारत में विन्ध्याचल, हिमालय, गंगा नदी के किनारे इसकी खानें पायी जाती हैं।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

माणिक्य की पहचान (Ruby Gemstone Benefits):

माणिक गुलाबी रंग का अनार के दाने की तरह चमकीला होता है, इसको हाथ में लेने पर कुछ भारी-सा और गर्मी सी महसूस होती है।

गौ के दूध में इस रत्न को डालने पर दूध गुलाबी रंग का दिखाई देने लगता है।

सफेद चाँदी के थाल में इसे रखकर सूर्य के सम्मुख करें, तो यह रजत को भी लाल-सा बना देता है।

इस माणिक्य रत्न (Ruby Gemstone Benefits) को काँच के पात्र में रखकर देखें तो, काँच में से हल्की-हल्की लाल किरणें निकलती दिखाई देती हैं।

कमल की कली पर इसे रख दिया जाय, तो कमल तुरन्त खिल जाता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

माणिक्य रत्न के लाभ (Ruby Gemstone Benefits):

माणिक्य को रत्नों (Ruby Gemstone Benefits) का राजा कहा जाता है, क्योंकि यह सूर्य का रत्न है, सूर्य सभी ग्रहों के राजा है, इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति के अंदर आत्मबल की वृद्धि होती है, वह सकारात्मक विचार रखता है, रोग उससे दूर रहते है, उसे हर काम में सफलता मिलती है, लक्ष्मी सदा उसके पास रहती है, वह समाज में लोकप्रिय होता है, सरकार की तरफ से उसे विशेष लाभ मिलता है।

माणिक्य रत्न (Ruby Gemstone Benefits) धारण करने से व्यक्ति की शीघ्र अच्छी नौकरी लगती है, प्रमोशन होता है, अगर व्यक्ति व्यापार करता है, तो उसका व्यापार में दिन-दुगुनी तरक्की होती है, उसे सुख-सम्पत्ति, धन लाभ, उच्चपद, वाहन, व्यापार, मान सम्मान, प्रतिष्ठा प्राप्त होने लगते है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

इस माणिक्य रत्न (Ruby Gemstone Benefits) को धारण करने से बुखार,हड्डियों की समस्या, सर दर्द, आँखों की समस्या, नज़र लगना, कमजोरी, पीलिया, रक्त सम्बन्धी बीमारी धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है।

माणिक्य रत्न के दोष (Ruby Gemstone Benefits):

माणिक्य में कई दोष होते है, पर सुन्दर चमकदार, और चिकना माणिक्य (Ruby Gemstone Benefits) लेकर ही धारण करे, निम्न में से कोई एक दोष अगर माणिक्य में पाया जाता है, तो वह लाभ की जगह हानि देने वाला होता है।

चीरित: जिस माणिक में क्रॅास हो, या चीरा लगा हुआ हो, वह चीरित माणिक (Ruby Gemstone Benefits) कहलाता है। ऐसा माणिक शस्त्र से आघात लगने में सहायक होता है।

सुन्न: जो माणिक बिना चमक का होता है, वह सुन्न माणिक (Ruby Gemstone Benefits) कहलाता है, ऐसे माणिक को धारण करने वाला व्यक्ति भाइयों से पीड़ित रहता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

दूधक: जिस माणिक का रंग दूध के जैसा हो, वह दूधक माणिक (Ruby Gemstone Benefits) कहलाता है। ऐसा रत्न वाहन का नाश कर चित्त में बेचैनी बनाए रखता है।

जालक: जिस माणिक में जाल हो, आड़ी—तिरछी कई रेखाओं से युक्त हो, वह जालक माणिक (Ruby Gemstone Benefits) कहलाता है, ऐसा माणिक घर में कलहपूर्ण वातावरण बनाए रखने में समर्थ होता है ।

दुरंगा: जिस माणिक (Ruby Gemstone Benefits) में दो प्रकार के रंग दिखाई दें, वह दुरंगा माणिक पिता के लिए कष्टकर होता है।

धूम्र: धुएँ के रंग जैसा माणिक व्यक्ति के लिए दैवी-प्रकोप लाता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

मटमैला: मटमैला माणिक अशुभ होता है। इसको धारण करने से पेट की समस्या उत्पन्न होती है।

त्रिशूल: जिस माणिक (Ruby Gemstone Benefits) में त्रिभुज, त्रिकोण या त्रिशूल-सा चिन्ह हो वह सन्तानोत्पत्ति में बाधक रहता है।

श्वेत : काले रंग का धब्बा वाला माणिक व्यक्ति की धनहानि कराता है तथा कीर्ति में बाधा पहुँचाता है।

गड्ढा: जिस माणिक (Ruby Gemstone Benefits) में गड्ढा हो, ऐसा माणिक धारण करने पर शरीर में व्याधियाँ उत्पन्न होती हैं।

एकाधिकी: जिस माणिक (Ruby Gemstone Benefits) में एक से अधिक दोष हों, वह मृत्युकारक होता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

रत्न धारण: शुद्ध प्राण प्रतिष्ठित माणिक्य रत्न, जिस पर सूर्य ग्रह का तंत्रोक्त मन्त्रजाप किया हुआ हो, वह 7 रत्ती का लेकर सोने में अंगूठी बनवाकर, धारण करने से पहले 7 घंटे केसर के पानी में डुबोकर रखे, फिर प्रात: रविवार को सूर्योदय के समय सूर्य देव को प्रणाम करके, सीधे हाथ की अनामिका(छोटी ऊँगली के साथ वाली) ऊँगली में धारण करे।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

सूर्यमणि या लालड़ी (Ruby Gemstone Benefits):

माणिक के उपरत्नमणि को लालड़ी कहते हैं। जो व्यक्ति माणिक नहीं खरीद सकते, उन्हें लालड़ी खरीद कर धारण करनी चाहिए, लालड़ी कई रंग की पाई जाती है, लालड़ी सिंदूरी, गुलाबी, खुनी, सुर्ख लाल और अनार के रंग की पाई जाती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

सूर्यमणि की पहचान (Ruby Gemstone Benefits):

यह चमकदार, चिकनी, शुद्ध, होती है, हाथ में लेने में यह कुछ भारी होती है, पानी में डालने पर इसमें से लाल रंगकिरणें निकलती दिखाई देती हैं। यह शीघ्र प्रभावकारी होती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

सूर्यमणि के लाभ (Ruby Gemstone Benefits):

सूर्यमणि या लालड़ी शीघ्र प्रभाव डालने में समर्थ होती है। इसके पहनने से दारिद्र का नाश होता है, तथा घर में अन्न-धन का भण्डार बना रहता है, मन में धार्मिक विचार उत्पन्न होते हैं। इसे धारण करने से लक्ष्मी की सदा कृपा बनी रहती है। वह दिन प्रतिदिन उन्नति करता रहता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
#timeshopee,#माणिक्यरत्न,#माणिक्यरत्नकेलाभ,#रत्नकेलाभ

YOU MAY ALSO LIKE