Blog sidebar
लक्ष्मी कौड़ी के लाभ/Lakshmi Cowrie Benefits
In Timeshopee Articles

लक्ष्मी कौड़ी के लाभ/Lakshmi Cowrie Benefits

लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) को माँ महालक्ष्मी का प्रतीक माना गया है, लक्ष्मी कौड़ी के उपयोग मात्र से मनुष्य के सभी दुःख परेशानियों का अंत होता है, यह कौड़ी 5 रंग में पाई जाती है-जो कि सुनहरे रंग की, धूमल रंग की,पीठ पीली, सफेद तथा चितकबरी रंग की होती है, जिसके तंत्र शास्त्र में अलग-अलग उपयोग है।

Yellow Kodiya Set Of 11 By Timeshopee

सिद्ध लक्ष्मी कौड़ी:

लक्ष्मी कौड़ी हर जगह आसानी से मिल जाती है, पर वह प्राण प्रतिष्ठित नही होती, कुछ लोगो सोचते है, की लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) को कच्चे दूध में धोने से कौड़ी प्राण-प्रतिष्ठित हो जाती है, पर ऐसा नही है, सभी यन्त्र, माला और वस्तुओं को अलग-अलग तरह से प्राण-प्रतिष्ठित करने का विधान है, लक्ष्मी कौड़ी को नवरात्रि, कालरात्रि और दीपावली की रात को महालक्ष्मी के बीज मंत्रो से सम्पुटित प्राण-प्रतिष्ठा करके सिद्ध किया जाता है।

Yellow Kodiya Set Of 11 By Timeshopee

लक्ष्मी कौड़ी/Lakshmi Cowrie Benefits के लाभ:

माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 11 लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) को पीले कपडे में बांध कर माँ लक्ष्मी जी के साथ पूजा करनी चाहिए, फिर उन कौड़ीओं को तिजोरी में रख रखने से तिजोरी में सदा धन लक्ष्मी का वास बना रहता है।

Yellow Kodiya Set Of 11 By Timeshopee

घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए घर के मुख्यद्वार पर 21 कौड़ियों को लाल कपडे में बांध कर लटकादेना चाहियें, ऐसा करने से घर में सुख-शांति के आगमन के साथ-साथ घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा भी प्रवेश नहीं कर पायेगी।

औषधि तंत्र अनुसार 1 लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) को पीले कपडे में बांध कर गले में ताबीज की तरह पहन ने से बुरी नजर से रक्षा होती है।

Yellow Kodiya Set Of 11 By Timeshopee

श्रावण के महीने में घर की उत्तर दिशा में 16 पीले रंग की कौड़ियों को, हरे रंग के कपडे में बांध कर रखने से भगवान कुबेर की कृपा प्राप्त होती है, ऐसा करने से कुबेर भगवान आपको मालामाल बना देंगे।

घर में वास्तु दोष शांति के लिए 11 लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) को मुख्य दरवाजे पर लटकादेना चाहियें।

Yellow Kodiya Set Of 11 By Timeshopee

लक्ष्मी कौड़ी का उपयोग:

हमारे यहाँ से प्राप्त लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) पूर्ण सिद्ध और जाग्रत होती है, ऐसी कौड़ी का उपयोग आप सीधा कर सकते है, इसमें किसी भी मन्त्र को जाप करने की जरुरत नही होती। महालक्ष्मी से जुडी कार्यो में आप निम्नलिखित मन्त्र का जाप कर सकते है।

Yellow Kodiya Set Of 11 By Timeshopee

।। ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं सिद्ध लक्ष्यमयें नमः ।।

लक्ष्मी कौड़ी से जुडी मान्यता:

दीपावली की रात्रि को यदि कौड़ी को किसी एक दीपक के तेल में डुबा दिया जाए तो, दिया पूरी रात जलता रहता है।

जो भी व्यक्ति लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) को जेब में रख कर जुआ खेलने जाता है, उसकी जीत निश्चित होती है।

Yellow Kodiya Set Of 11 By Timeshopee

तंत्र शास्त्र के अनुसार लक्ष्मी और कौड़ी दोनों सगी बहने है, कौड़ी को जो भी व्यक्ति धारण करता है, कौड़ी और माँ लक्ष्मी उस व्यक्ति की  रक्षा करती है।

छोटे बच्चों के गले में लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) पहनाई जाती है, जिससें उसे नजर नही लगती।

Yellow Kodiya Set Of 11 By Timeshopee

भारत के दक्षिण क्षेत्रों में विवाह के समय जो संदूक दिया जाता है, उसमे एक कौड़ी अवश्य डाली जाती है, ऐसा माना जाता है, कि वधु की माँ के रूप में उसे हमेशा मान-सम्मान तथा संतुष्टि दिलाए।

वाहन में लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) को सफ़ेद या काले धागे में बांधने से वाहन की रक्षा होती है और वाहन दुर्घटना से भी बचा रहता है।

Yellow Kodiya Set Of 11 By Timeshopee

सड़क पर पड़ी हुई कौड़ी मिलना बहुत शुभ माना जाता है, ऐसी कौड़ी को संभाल कर घर में रखने से बरकत में वृद्धि होती है।

तंत्र शास्त्र में यह मान्यता है, कि लक्ष्मी कौड़ी (Lakshmi Cowrie Benefits) हमेशा 5 कौड़ी तथा 9 कौड़ी ही प्रयोग में लाना शुभ होता है।

Yellow Kodiya Set Of 11 By Timeshopee

#timeshopee,#कौड़ीकेलाभ,#लक्ष्मीकौड़ी,#लक्ष्मीकौड़ीकेलाभ

YOU MAY ALSO LIKE