नारियल के अधिकांश पेड़ समुद्र के किनार लगे पाये जाते है, नारियल के छोटे स्वरूप को लघु नारियल कहते है, पर हज़ारों नारियल में केवल एक ही लघु नारियल बनता है, हर नारियल लघु नारियल नही होता, इसलिए लघु नारियल को अत्यंत ही दुर्लभ और प्रभावशाली माना गया है।
Lagu Nariyal Set Of 9 Pcs By Timeshopee
वेदों में लघु नारियल को महालक्ष्मी का स्वरूप कहा गया है, यदि दीपावली, नवरात्री, होली पर लघु नारियल पर लाल चन्दन, सवा रुपये को लाल कपड़े से बांध कर, गल्ले या तिजोरी में रक्खे, तो गल्ला या तिजोरी कभी खाली नही होती, दोनों हाथों से दान करने पर भी, चारों हाथों से धन की प्राप्ति होती है।
Lagu Nariyal Set Of 9 Pcs By Timeshopee
सिद्ध लघु नारियल के लाभ:
सामान्य नारियल इतने लाभदायक नही होते, यदि इन्हें किसी भी अच्छे मुहूर्त में जैसे चन्द्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण, होली की रात्रि जैसे मुहूर्तों पर सिद्ध किया जाए या सिद्ध किया हुआ प्राप्त करके उपयोग किया जाए तो, यह बहुत ही प्रभावशाली होते है।
अस्त्रों मंत्रा के सिद्ध साधकों ने काल रात्रि, सूर्य-चन्द्र ग्रहण में प्रत्यंगिरा मंत्र से प्राण-प्रतिष्ठित करके सिद्ध किया है, जिससें इस लघु नारियल क लाभ सभी को मिल सके।
Lagu Nariyal Set Of 9 Pcs By Timeshopee
लघु नारियल के लाभ:
लघु नारियल का प्रयोग तंत्र दोष को समाप्त करने और उससे बचने के लिए किया जाता है, इसलिए लघु नारियल बहुत ही प्रभावशाली नारियल माना गया है, तंत्र रक्षा के लिए किसी भी शनिवार के दिन शाम के समय 108 लघु नारियल लेकर धूमावती मन्त्र “ॐ धूम धूम धूमावती ठ: ठ:” का 108 बार बोलते हुए अग्नि में आहुति दे।
Lagu Nariyal Set Of 9 Pcs By Timeshopee
8 लघु नारियल को यदि लाल कपड़े में बांध कर यदि गल्ले में रक्खे तो, जीवन में कभी धन की कमी नही रहती।
7 लघु नारियल को घर के मुख्य दुवार पर बांध कर लगाने से घर की रक्षा होती है।
रसोई घर में 11 लघु नारियल (Laghu Nariyal Benefits) को किसी पीले कपड़े में बांधकर टांगने से रसोई में अन्न की कमी नही रहती, घर में भंडार हमेशा भरा रहता है।
Lagu Nariyal Set Of 9 Pcs By Timeshopee
5 लघु नारियल (Laghu Nariyal Benefits) को यदि केसर का तिलक लगाकर, घर के मंदिर में स्थापित करने से घर में सकारात्मक उर्जा का विकास होता है और बच्चों की उन्नति होने लगती है।
लघु नारियल (Laghu Nariyal Benefits) को घर के मंदिर में स्थापित कर रोज पूजा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है, तथा चिर काल तक धन वर्षा होती रहती है।