Blog sidebar
शुक्र ग्रह के लिए उपाय/Venus Astro Remedies
In Timeshopee Articles

शुक्र ग्रह के लिए उपाय/Venus Astro Remedies

शुक्र ग्रह के लिए उपाय (Venus Astro Remedies): शुक्र ग्रह सौन्दर्य, भोग, विलास, काम, प्रेम सम्बंध, ऐश्वर्य का प्रतीक माना गया है, जब किसी जन्मकुंडली में शुक्र ग्रह अच्छा होता है, तो उस जातक को सौन्दर्य, भोग, विलास, काम, प्रेम सम्बंध,ऐश्वर्य धन, लक्ष्मी, व्यापार की प्राप्ति होती है। यह जातक पूर्ण भोग विलास भोगता है और ऊँचे पद पर विराजमान होता है, इसके विपरीत जिस जातक की कुंडली में शुक्र दोष, या शुक्र बुरे ग्रहों के मध्य होता है, उसके हाथ में लक्ष्मी का योग नहीं होता, काम क्रीडा करने में वह नपुंसक होता है, यदि ऐसा जातक पुरष हो, तो उसका वैवाहिक जीवन अस्त व्यस्त सा होता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

शुक्र ग्रह शांति के लिए उपाय:

यदि आप शुक्र ग्रह के दोष से पीड़ित हैं, तो आपको शुक्र ग्रह शांति उपाय (Venus Astro Remedies) के लिए किसी भी शुक्रवार से गाय को रोटी खिलाना चाहिए। ज्योतिष नियम के अनुसार सूर्य गेहूं का रूप है और शुक्र गाय का इसलिए शुक्र ग्रह को भी सूर्य के अधीन रहना पसंद नहीं होता, जब आप सूर्य यानि गेहूं की रोटी को, गाय यानि शुक्र को खिलाएंगे तो, निश्चित रूप से शुक्र ग्रह शांति होगी और आप पर धन की कृपा बरसनी शुरु हो जायेगी।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

शुक्र ग्रह मन्त्र:

यदि जन्म कुंडली शुक्र दोष युक्त है, तो शुक्र ग्रह शांति उपाय (Venus Astro Remedies) के लिए, प्रतिदिन सुबह स्नान आदि करके पूजा के समय सफ़ेद हकीक माला से, पश्चिम दिशा मुख करके, सफ़ेद आसन पर बैठ कर शुक्र ग्रह उपाय (Venus Astro Remedies) मंत्र की 5 माला का जाप करे।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

॥ ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राये नम: ॥

Oum Draam Dreem Draum Sah: Shukraaye Namah

ऐसा करने से शुक्र ग्रह शांति  होती है और शुक्र ग्रह आपको जीवन में अच्छा फल देने लग जाता है, शुक्र ग्रह से संबंधित आपको सभी लाभों की प्राप्ति होती है। 

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

शुक्र उपाय (Venus Astro Remedies) के लिए औषधि स्नान: 

शुक्र ग्रह के ख़राब होने पर, शुक्र ग्रह शांति के लिए निम्नलिखित सामग्री किसी पात्र में 3 लीटर पानी में भिगोकर रख दें फिर दूसरे दिन उसे कूट-पीसकर कपड़े से अच्छी तरह छान करके, एक कप पानी से नित्य 27 दिन अपने नहाने वाले पानी में मिलाकर स्नान करे, शुक्र ग्रह उपाय (Venus Astro Remedies) करने से शुक्र ग्रह की पीड़ा समाप्त होती है, शुक्र शुभ फल देने लग जाता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
केसर 5 ग्राम
मैनसिल 5 ग्राम
इलायची 20 ग्राम
कुकुंम 20 ग्राम
कटहल 100 ग्राम
हरड 50 ग्राम
बहेडा 50 ग्राम
आंवला 50 ग्राम

शुक्र ग्रह उपाय (Venus Astro Remedies) के लिए यदि इन सामग्री में से कोई सामग्री न मिले तो जितनी मिल सकती है, उतनी उपयोग करे और यदि पानी बीच में ही समाप्त हो जाए तो, पानी पुनः बना ले, ताकि 27 दिन तक उपयोग हो।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
#timeshopee,#ग्रहकेउपाय,#शुक्रग्रह,#शुक्रग्रहकेउपाय

YOU MAY ALSO LIKE