Blog sidebar
हनुमान यन्त्र के लाभ/Panchmukhi Hanuman Yantra Benefits
In Timeshopee Articles

हनुमान यन्त्र के लाभ/Panchmukhi Hanuman Yantra Benefits

हिन्दू धर्म अनुसार प्राचीन काल में पाताल के शासक अहिरावन ने एक जादू का निर्माण किया, जिसके  कारण भगवान श्रीराम जी की पूरी सेना सो गई थी, फिर अहिरावन से श्रीराम और लक्ष्मण जी का भी अपहरण कर लिया था, अहिरावन ने एक दीप के अन्दर 5 दिशाओं में अपने जीवन की शक्तियों को रख दिया था, उसी समय भगवान श्रीराम को वहाँ से मुक्त करने के लिए, श्री हनुमान जी ने पंचमुखी का रूप लिया था।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

पंचमुखी हनुमान यन्त्र, हनुमान जी की पांच शक्तियों का प्रतीक है, यह यंत्र इतना शक्तिशाली है, की इसको शब्दों के माध्यम से बताया नही जा सकता, इस यंत्र का प्रभाव विध्वंसक और रक्षात्मक दोनों ही है, जहाँ एक तरफ यह यंत्र आपकी पूरी रक्षा करता है, वही दूसरी तरफ यह यंत्र आपके गुप्त शत्रु, तंत्र, मन्त्र, भुत-प्रेत, जादू टोना, ग्रह दोष, पितृ दोष, सूर्य दोष, चन्द्र दोष और कालसर्प दोष जैसे बड़े-बड़े दोषों को शांत करके आपके जीवन में सही मार्ग खोलता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यदि सिद्ध पंचमुखी हनुमान यंत्र व्यक्ति के पास है, तो उसे किसी और यंत्र की आवश्यकता नही है, क्यूंकि मात्र इस यंत्र को धारण करने से या इस यंत्र की पूजा करने से जीवन में सभी मनोकामना पूर्ण होती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

सिद्ध पंचमुखी हनुमान यंत्र:

पंचमुखी हनुमान यंत्र मार्किट में आसानी से नही मिलता, क्यूंकि यह एक दुर्लभ यंत्र है, यदि मिल भी जाये तो वह पूर्ण प्राण-प्रतिष्ठित यंत्र नही होता, कुछ लोग मानते है, की पंचमुखी हनुमान यंत्र के उपर हनुमान जी का सिंदूर लगाने से यंत्र प्राण-प्रतिष्ठित सिद्ध हो जाता है, पर ऐसा नही है, जब तक यह यंत्र पूरी तरह सिद्ध नही होता, तब तक इस यन्त्र का पूरा लाभ नही मिलता।

तंत्र शास्त्र अनुसार सभी यंत्रों को प्राण-प्रतिष्ठित करने का अपना-अपना अलग विधान है, पंचमुखी हनुमान यंत्र को अस्त्रों मंत्रा के सिद्ध साधकों ने सूर्य ग्रहण, काल रात्रि जैसे सिद्ध मुहूर्त्त पर पंचमुखी हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा करके यह यंत्र सिद्ध किया है, जिससें इस यंत्र के लाभ सभी लोगों को आसानी से मिल सके।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

 हनुमान यन्त्र के लाभ/Panchmukhi Hanuman Yantra Benefits:

यह यंत्र गुप्त शत्रु, तंत्र, मन्त्र, भुत-प्रेत, जादू टोना, ग्रह दोष, पितृ दोष, सूर्य दोष, चन्द्र दोष और कालसर्प दोष जैसे बड़े-बड़े दोषों को शांत करके आपके जीवन में सही मार्ग खोलता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यदि आपके घर के लडाई-झगड़ें होते रहते है, मनमुटाव बना रहता है, तो पंचमुखी हनुमान यन्त्र को घर के बाहर लगता अति मंगलदायक माना गया है।

दुकान या ऑफिस में काम न चलता हो, धन आते आते रुख जाता हो या मार्किट में पैसा फसा हुआ हो तो, पंचमुखी हनुमान यंत्र को दक्षिण दिशा में लगायें, इससें रुके हुए काम बनाने लगेंगे।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

पंचमुखी हनुमान यंत्र को धारण करने से आपको हनुमान जी पूर्ण कृपा दृष्टि प्राप्त होती है, जिससे हनुमान जी स्वयं दुखो, कष्टों, बुरी नजर से रक्षा करते हुएजीवन में सुख शांति, धन लक्ष्मी, भूमि, आयु वाहन प्रदान रहते है।

ऊपरी बाधा से निवारण करने के लिए पंचमुखी हनुमान यंत्र  की पूजा करना अति लाभकारी माना गया है,किसी भी प्रकार की ऊपरी बाधा होने या शंका होने पर पंचमुखी हनुमान को गले धारण करने से इस तरह की समस्या से मुक्ति मिल जाती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

पंचमुखी हनुमान यंत्र को धारण करने से मांगलिक ग्रह दोष दूर हो हो जाता है, जिससें वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है।

इस यन्त्र को धारण करने से मनोकामना पूरी होती है, कर्जो से मुक्ति मिल जाती है, तथा घर में सुख, शांति बनी रहती है।

यदि आप किसी भी बड़ी बीमारी, समस्या का सामना कर रहे हो, तो पंचमुखी यंत्र पूजा से आपको इस तरह के संकट से छुटकारा मिल जाता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

पंचमुखी हनुमान यंत्र से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

पंचमुखी हनुमान यंत्र  को धारण करने से आपको अपने आस-पास सकारात्मक उर्जा महसूस होती है, तथा नकारत्मक उर्जा आप से दूर हो जाती है, जिससे आपके आस-पास खुशियों का वातावरण बना रहता है।

पंचमुखी हनुमान यंत्र को कैसे जाग्रत करे?

पंचमुखी हनुमान यन्त्र बहुत ही शक्तिशाली यंत्रों में से एक है, यह अस्त्रों मंत्रा के संस्थान से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, प्राप्त करने के बाद, बस इस यंत्र को एक्टिव करना होता है, इसके लिए किसी भी मंगलवार के दिनप्रात: स्नान करने के बाद, पंचमुखी हनुमान यंत्र को एक पीपल के पत्ते पर, रख कर अपने घर के मंदिर में रख दे, इस यंत्र के सामने शुद्ध घी का दीपक जला दे, इसके बाद इस यंत्र पर निम्न मन्त्र बोलकर 108 अक्षत(चावल) या लाल पुष्प चढ़ाये ऐसा करने से पंचमुखी हनुमान यंत्र पूर्ण जाग्रत हो जाता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
#timeshopee,#नयन्त्रकेलाभ,#हनुमानयन्त्र,#हनुमानयन्त्रकेलाभ

YOU MAY ALSO LIKE