Blog sidebar
हीरा नहीं पहन सकते तो पहनिए जरकन, बरसेगा पैसा और घर आएगी संपन्नता
In Timeshopee Articles

हीरा नहीं पहन सकते तो पहनिए जरकन, बरसेगा पैसा और घर आएगी संपन्नता

ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का बहुत अधिक महत्व है। जिंदगी में आने वाली कई समस्याओं से निजात दिलाने में रत्न काफी मदद करते हैं। रत्न शास्त्र के अनुसार, हीरे को सभी रत्नों का राजा माना जाता है। इस रत्न को पहनने से मनुष्य को शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

अगर व्यक्ति ने विधि-विधान के साथ हीरे रत्न को धारण किया है तो उसे सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की जरूर प्राप्ति होगी। हीरा रत्न काफी महंगा आता है जिसके कारण हर कोई इसे धारण नहीं कर सकता है। ऐसे में आप चाहे तो हीरे का उपरत्न जरकन पहन सकते हैं। इससे भी हीरे को पहनने के बराबर ही लाभ मिलेगा। 

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

जरकन धारण करने का तरीका

जरकन रत्न शुक्रवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता है। इस रत्न को चांदी की अंगूठी में लगवाकर पहन सकते हैं। जरकन धारण करने से पहले एक कटोरी में दूध और थोड़ा सा गंगाजल डालकर इसमें अंगूठी डाल दें। इसके बाद धूप या अगरबत्ती जलाकर शुक्र ग्रह के इस मंत्र का 108 बार जाप करें- द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:। इसके बाद अंगूठी को धारण कर लें। 

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

 

#timeshopee,#जरकनधारण,#जरकनधारणकरनेकातरीका,#रत्नशास्त्र

YOU MAY ALSO LIKE