Blog sidebar
चार मुखी रुद्राक्ष के लाभ/4 Mukhi Rudraksha Benefits
In Rudraksha

चार मुखी रुद्राक्ष के लाभ/4 Mukhi Rudraksha Benefits

चार मुखी रुद्राक्ष के लाभ (4 Mukhi Rudraksha Benefits): यह चार मुखी रूद्राक्ष (4 Mukhi Rudraksha Benefits) ब्रह्म का स्वरूप है। इसे धारण करने से शिक्षा, ज्ञान में सफलता प्राप्त होती है। ऐसे व्यक्ति या बच्चे जिसकी मन्द बुद्धि हो, वाक्शक्ति कमज़ोर हो, स्मरण शक्ति क्षीण हो या जिनका पढाई में मन नही लगता हो, उसके लिए यह रुद्राक्ष कल्पतरु के समान है। इसके धारण करने से शिक्षा, उच्च परीक्षा, ज्ञान में पूर्ण सफलता मिलती है, इसे दूध में उबालकर बीस दिन तक पीने से मस्तिष्क-सम्बन्धी विकार दूर होते हैं। शिक्षा विभाग, आयकर, एकाउंटेंट, वकील, व्यापारी, उच्च शिक्षा लेने वाले लोगों को यह रूद्राक्ष अवश्य ही धारण करना चाहिए।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

चार मुखी रुद्राक्ष का आध्यात्मिक महत्व:

चार मुखी रुद्राक्ष (4 Mukhi Rudraksha Benefits) साक्षात ब्रह्मा का स्वरुप है। इसके धारण करने से मनुष्य ब्रहम हत्या से मुक्त हो जाता है। जो साधक चार मुखी रुद्राक्ष (4 Mukhi Rudraksha Benefits) को धारण करते हैं, वह व्यक्ति दिमाग से तेज़ होते हैं, उनकी याददाश्त गहरी होती है, वह अपने दिमाग से कठिन से कठिन कार्य को कर देते है, जो सामान्य व्यक्ति आसानी से नही कर पाता।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

चार मुखी रुद्राक्ष के स्वास्थ्य लाभ:

इस रुद्राक्ष (4 Mukhi Rudraksha Benefits) को अग्नि पितामह ब्रह्म के स्वरूप वाला माना गया है, इसके धारण करने से स्वास्थ्य ठीक रहता है तथा उत्तम आरोग्य की प्राप्ति होती है। जो बच्चे दिमाग से कमजोर होते है या जिनकी याददाश्त कमजोर हो जाती है, ऐसे व्यक्तियों को चार मुखी रुद्राक्ष घिस के मधु के साथ खिलाने से फायदा होता है, इसके माध्यम से आँतों की समस्या, मिर्गी, फुंसियां, पेट में गैस बनना, शरीर में दर्द रहना, आदि रोग शीघ्र समाप्त हो जाते हैं।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

चार मुखी रूद्राक्ष को धारण करने का मंत्र:

प्रत्येक रुद्राक्ष (4 Mukhi Rudraksha Benefits) को सिद्ध करने का एक विशिष्ट मन्त्र होता है, जिससे रूद्राक्ष सिद्ध होकर अपना पूरा प्रभाव दिखा सके, रुद्राक्ष पर बिना मंत्र जप किया या सिद्ध किये धारण करने से, पूर्ण फल प्राप्ति नही होती, चार मुखी रुद्राक्ष शिक्षा और ज्ञान प्राप्ति के लिए सिद्ध किया जाता है। निम्न मन्त्र का सवा लाख मंत्र जाप करने से चार मुखी रुद्राक्ष (4 Mukhi Rudraksha Benefits) सिद्ध होता है, यह मंत्र किसी योग्य ब्राह्मण से जाप करवा कर धारण करे या किसी ऐसी संस्थान से खरीदें, जहां से मंत्र जाप और सिद्ध किया प्राप्त हो सके।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

विनियोग (4 Mukhi Rudraksha Benefits):

ॐ अस्य श्री ब्रह्मा मन्त्रस्य भार्गव ऋषि: अनुष्टुपछन्द: ब्रह्मा देवता वां बीजं क्रां शक्ति: अभीष्टसिद्धयर्थे जपे विनियोग:।

ध्यानम् (4 Mukhi Rudraksha Benefits):

प्रणम्य शिरसा शश्व, दंष्ट्रावक्त्रं चतुर्मुखम् ।
गायत्री सहितं  देवं, नमामि विधिमीश्वरम् ॥

मन्त्र (4 Mukhi Rudraksha Benefits):

॥ ॐ वां क्रां तां ह्रां ईं ॥
॥ Om Vaam Kraam Hreem Im॥

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
#timeshopee,#चारमुखीरुद्राक्ष,#रुद्राक्ष,#रुद्राक्षकेलाभ,चारमुखीरुद्राक्षकेलाभ

Comments have to be approved before showing up

YOU MAY ALSO LIKE