Blog sidebar
कौन पहन सकता है Jade Stone और क्या हैं इसके फायदे
In Timeshopee Articles

कौन पहन सकता है Jade Stone और क्या हैं इसके फायदे

Jade Stone Benefits: रत्न शास्त्र अनुसार हर रत्न का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। रत्न धारण करने से ग्रह का अशुभ प्रभाव दूर होता है। साथ ही रत्न पहनकर कमजोर ग्रह को मजबूत किया जाता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं जेड स्टोन के बारे में। रत्न शास्त्र के अनुसार जेड स्टोन एक तरह का ड्रीम स्टोन माना जाता है। इस रत्न में हमारे सपनों को सकारात्मक रूप देने की क्षमता होती है। जेड स्टोन कई रंगों में बाजार में मिलता है। वहीं हरे जेड स्टोन का संबंध बुध ग्रह के माना जाता है। आइए जानते हैं जेड स्टोन धारण करने के लाभ और कौन इसको पहन सकते हैं।

African Green Jade Healing Tumbled Stones (Pendant) By Timeshopee

क्या है जेड स्टोन

जेड स्टोन को दो भागों में विभाजित किया गया है पहला है नेफ्राइट और दूसरा है जेडाइट।

रत्न शास्त्र अनुसार नेफ्राइट स्टोन को उसकी अच्छी क्वालिटी के लिए जाना जाता है। जो व्यक्ति इस रत्न को पहनता है, उसके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। साथ ही यह रत्न करियर और व्यापार अच्छी सफलता देता है।

African Green Jade Healing Tumbled Stones (Pendant) By Timeshopee

जेडाइट

जेडाइट नेफ्राइट की तुलना में थोड़ा हाई माना जाता है, इसमें अलग तरह के मिनरल पाए जाते हैं। यह बाजार में मुश्किल से मिलता है। वहीं यह नेफ्राइट से मुकाबले थोड़ा महंगा आता है।

African Green Jade Healing Tumbled Stones (Pendant) By Timeshopee

जेड स्टोन धारण करने के लाभ

जेड स्टोन धारण करने से खून साफ होता है। सात ही सिर के दर्द में जेड स्टोन पहनने से लाभ होता है।  साथ ही जेड स्टोन धारण करने से किडनी की प्रॉब्लम, हार्ट से जुड़ी परेशानियों में निजात मिलती है। वहीं जेड स्टोन पहनने से  इम्यून सिस्टम भी अच्छा रहता है। ये स्टोन स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए भी अच्छा माना जाता है।

African Green Jade Healing Tumbled Stones (Pendant) By Timeshopee

#GreenJadeHealingTumbledStonesPendant,#GreenJadePendant,#JadeStone,#timeshopee

YOU MAY ALSO LIKE