Blog sidebar
छः मुखी रुद्राक्ष के लाभ/6 Mukhi Rudraksha Benefits
In Timeshopee Articles

छः मुखी रुद्राक्ष के लाभ/6 Mukhi Rudraksha Benefits

छ: मुखी रुद्राक्ष के लाभ (6 Mukhi Rudraksha Benefits): छ: मुखी रुद्राक्ष  को गणपति का प्रतीक माना जाता हैं, व्यापार लाभ, ऋद्धि-सिद्धि, लक्ष्मी, और कार्य पूर्ण आश्चर्यजनक सफलता प्राप्त करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। इसे धारण करने से दारिद्र्य नष्ट हो जाता है, उसके जीवन में भौतिक दृष्टि से कोई कमी नहीं रहती, व्यापार करने वाले व्यक्तियों को तो यह रुद्राक्ष अवश्य ही धारण करना चाहिए, जिससे उनके व्यापार में शीघ्र उन्नति हो।

6 Mukhi Rudraksha Certified (Natural Brown) By Timeshopee

छः मुखी रुद्राक्ष का आध्यात्मिक महत्व:

कुछ शास्त्रों के अनुसार छः मुखी रुद्राक्ष साक्षात् भगवान् कार्तिकेय का स्वरुप है। इसे धारण करने वाले व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं रहती। कही न कही से उसे आकस्मिक धन प्राप्ति होती ही रहती है, जिससे उनके जीवन में किसी भी प्रकार का कोई अभाव नही रहता, इस रूद्राक्ष (6 Mukhi Rudraksha Benefits) से व्यक्ति को अच्छी बुद्धि, ज्ञान, संपत्ति तथा पवित्रता की प्राप्त होती है।

6 Mukhi Rudraksha Certified (Natural Brown) By Timeshopee

छः मुखी रुद्राक्ष के स्वास्थ्य लाभ (6 Mukhi Rudraksha Benefits):

जिस व्यक्ति का रक्तचाप किसी भी दवा से कम न होता हो, ऐसे व्यक्ति को छः मुखी रुद्राक्ष घिस कर मधु के साथ चटाने से जादू के समान प्रभाव होता है। एक साल से अधिक उम्र के बच्चों को लगातार पांच साल तक छः मुखी रुद्राक्ष घिस कर मधु के साथ चटाने से ऐसा बच्चा विद्वान एवं स्वस्थ होता है। वैसे हर माता को अपने बच्चे के गले में छः मुखी रुद्राक्ष (6 Mukhi Rudraksha Benefits) जरूर धारण करवाना चाहिए, इसके धारण से बच्चा वीर तथा रोग मुक्त होता है। स्त्रियों के लिए भी यह रूद्राक्ष परम लाभदायक है इससे हिस्टीरिया, मूर्च्छा, प्रदर, स्त्रियों से सम्बन्धित रोग धीरे-धीरे हो जाते है।

6 Mukhi Rudraksha Certified (Natural Brown) By Timeshopee

छः मुखी रूद्राक्ष को धारण करने का मंत्र (6 Mukhi Rudraksha Benefits):

प्रत्येक रुद्राक्ष को सिद्ध करने का एक विशिष्ट मन्त्र होता है, जिससे रूद्राक्ष सिद्ध होकर अपना पूरा प्रभाव दिखा सके, रुद्राक्ष पर बिना मंत्र जप किया या सिद्ध किये धारण करने से, पूर्ण फल प्राप्ति नही होती, छः मुखी रुद्राक्ष (6 Mukhi Rudraksha Benefits) श्री गणेशजी की कृपा प्राप्ति के लिए सिद्ध किया जाता है। निम्न मन्त्र का सवा लाख मंत्र जाप करने से छः मुखी रुद्राक्ष (6 Mukhi Rudraksha Benefits) सिद्ध होता है, यह मंत्र किसी योग्य ब्रहामण से जाप करवा कर धारण करे या किसी ऐसी संस्थान से खरीदें, जहां से मंत्र जाप और सिद्ध किया प्राप्त हो सके।

6 Mukhi Rudraksha Certified (Natural Brown) By Timeshopee

विनियोग (6 Mukhi Rudraksha Benefits):

ॐ अस्य श्री मन्त्रस्य दक्षिणा मूर्ति ऋषि:, पंक्तिश्छन्द: कार्तिकेय देवता, ऐं बीजं सौं शक्ति: क्लीं कीलकं अभीष्ट सिद्धयर्थे रुद्राक्ष धारणार्थ जपे विनियोग: ।

ध्यानम् (6 Mukhi Rudraksha Benefits):

क्रौंचपर्वतविदारणलोलो, दानवेन्द्रवनिताकृतखण्ड: ।

चूतपल्लवशिरोमणिचोपी, भीषउानन जगत्परिपाहि ॥

मन्त्र (6 Mukhi Rudraksha Benefits):                     

॥ ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं ऐं ॥

 ॥ Om Hreem Shreem Kleem Aim

6 Mukhi Rudraksha Certified (Natural Brown) By Timeshopee

#timeshopee,#छःमुखी,#छःमुखीरुद्राक्ष,#छःमुखीरुद्राक्षकेलाभ,#रुद्राक्ष,#रुद्राक्षकेलाभ

YOU MAY ALSO LIKE