जमुनिया रत्न के लाभ (Amethyst Gemstone Benefits): भारतीय ज्योतिष विज्ञान के अनुसार जामुनिया रत्न (Amethyst Gemstone Benefits) शनि ग्रह से संबंध रखता है। नीलम रत्न के उपरत्न में जामुनिया रत्न का उपयोग किया जाता है। नीलम रत्न की तरह ही यह कुंभ (एक्वेरियन) और मकर (कैपरिकॉन) राशि का रत्न है। इसलिए जामुनिया (Amethyst Gemstone Benefits) को धारण करने से शनि के दोषों और गलत प्रभावों से छुटकारा मिलता है और पहनने वाले को धन, सम्मान और अच्छी सेहत मिलती है। यह रत्न मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक राशि से भी संबंधित होता है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
जामुनिया से लाभ (Amethyst Gemstone Benefits):
जामुनिया शनि का रत्न है जोकि ‘न्याय’ और ‘मानवता’ का ग्रह है। अत: इस रत्न को पहनने से धन, सम्मान और मानसिक शांति मिलती है। शनि ढैय्या, शनि साढ़ेसाती और शनि महादशा के समय में इसके गलत प्रभावों से बचने के लिए नीलम के स्थान पर जामुनिया धारण किया जा सकता है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
जामुनिया धारण करने से कार्य क्षेत्र में भी प्रगति होती है क्योंकि यह निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है जिससे प्राप्त अवसरों का ज्यादा लाभ उठाया जा सकता है। यह जमुनिया रत्न मनुष्य को मेहनती बनाता है और ऐसा देखा गया है कि इसके धारण करने से व्यक्ति काम के प्रति ज्यादा डेडिकेटेड हो जाता है और अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझता है। इस रत्न के धारण करने से शनि ग्रह की पीड़ा जैसे घुटना, रीढ़ की हड्डी और कन्धे का दर्द आदि दूर हो जाते हैं।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
रत्न पहचान (Amethyst Gemstone Benefits):
जामुनिया रत्न (Amethyst Gemstone Benefits) देखने में नीला चिकना और चमकीला होता है। इसमें से नीले रंग की कई तरंगे निकलती है जो देखने में नीलम रत्न की तरह लगती है। यह रत्न वजन अनुसार औसत में हल्का होता है। यह रत्न मजबूत कहा जा सकता है, इस रत्न की कई तरह की कटिंग होती है, जो देखने में बहुत सुंदर लगती है। जिसे अधिकांश लड़कियां पेंडेंट बनवाकर अपने गले में धारण करती है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
रत्न धारण (Amethyst Gemstone Benefits):
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार जामुनिया (Amethyst Gemstone Benefits) पहनने वाले व्यक्ति को यह रत्न उसके वजन के दसवें हिस्से के बराबर ही धारण करना चाहिए। और उन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए जो किसी भी रत्न को खरीदते समय होनी चाहिए जैसे – रत्न की चमक अच्छी होनी चाहिए, वो कहीं से टूटा या उसमें किसी प्रकार का स्क्रेच न हो, उसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़-छाड़ न की गई हो जैसे कैमिकल वॉश और हीट ट्रीटमेंट, ज्योतिष के अनुसार इस रत्न (Amethyst Gemstone Benefits) को धारण करने से अवश्य ही लाभ मिलता है, यह रत्न अफ्रीका देश का रत्न हो तो सबसे अच्छा माना जाता है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
जामुनिया उपरत्न (Amethyst Gemstone Benefits) को चांदी की अंगूठी या लॉकेट में धारण किया जाता है। इसे शनिवार के दिन शनि की होरा में पहनना चाहिए। इस पत्थर को सीधे हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करना चाहिए। इससे पहनने से पहले सरसों के तेल में 4 घंटे डुबो कर शुद्ध करके अंगूठी या लॉकेट को नील कपड़े के ऊपर रख लेना चाहिए तत्पश्चात शनि के मंत्र “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः” से अभिमंत्रित कर विधिवत संकल्पपूर्वक धुप, दीप नैवेद्य से पूजा अर्चना करके धारण करना चाहिए।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
जामुनिया के गुण (Amethyst Gemstone Benefits):
इसकी गुणवत्ता इसकी कटिंग, रंग और स्पष्टता पर निर्भर करती है। इसका रंग गाढ़ा बैंगनी होना चाहिए और रत्न के साथ किसी भी प्रकार की छेड़-छाड़ नहीं की गई हो। ज्योतिष रेमेडी के लिए धारण किए जाने वाले जामुनिया में विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उसका रंग बिल्कुल भी हल्का न हुआ हो और वह कहीं से टूटा न हो।
सेंथेटिक जामुनिया भी बाजार में बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते है। इसके आकर्षक रंग के कारण इसे फैशन ज्वेलरी में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसे किसी अच्छी विश्वसनीय संस्था से खरीदें जो इस रत्न को प्राण प्रतिष्ठित सिद्ध कर दें। जिससे आपको इस रत्न का अच्छा लाभ मिल सके। प्राण प्रतिष्ठित सिद्ध होने से यह रत्न सभी प्रकार की समस्या को अपने ऊपर ले लेता है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें