Blog sidebar
तुलसी माला के लाभ/Basil Rosary Benefits
In Timeshopee Articles

तुलसी माला के लाभ/Basil Rosary Benefits

तुलसी माला के लाभ (Basil Rosary Benefits): तुलसी के बीजों की माला बहुत ही लाभदायक मानी गयी है। तुलसी मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है। श्यामा तुलसी और रामा तुलसी। श्यामा तुलसी अपने नाम के अनुसार ही श्याम वर्ण की होती है तथा रामा तुलसी हरित वर्ण की होती है। तुलसी (Basil Rosary Benefits) और चंदन की माला विष्णु, राम और कृष्ण से संबंधित जपों की सिद्धि के लिए उपयोग में लाई जाती है। इसके लिए मंत्र ‘ॐ विष्णवै नम:’ का जप श्रेष्ठ माना गया है। मांसाहार व्यक्ति या तामसिक वस्तुओं का सेवन करने वाले लोगों को तुलसी की माला धारण नहीं करनी चाहिए।

Tulsi Neck Mala By Timeshopee

श्यामा तुलसी:

श्यामा तुलसी (Basil Rosary Benefits) की माला धारण करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है, ईश्वर के प्रति श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, मन में सकारात्मक भावना का विकास होता है, अध्यात्मिक उन्नति के साथ ही पारिवारिक तथा भौतिक उन्नति होती है। इस माला को सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार को गंगाजल से शुद्ध करके धारण करना चाहिए।

Tulsi Neck Mala By Timeshopee

 

 

रामा तुलसी माला:

इस माला (Basil Rosary Benefits) को धारण करने से व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि तथा सात्विक भावनाएं जागृत होती हैं। तथा अपने कर्तव्य पालन के प्रति मदद मिलती है। इस माला को सोमवार, गुरुवार, बुधवार को गंगाजल से शुद्ध करके धारण करना चाहिए।

Tulsi Neck Mala By Timeshopee

तुलसी के बीजों की माला के अन्य लाभ:

तुलसी की माला में विद्युत शक्ति होती है। इस माला को पहनने से यश, कीर्ति सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है। शालिग्राम पुराण में कहा गया है कि तुलसी की माला (Basil Rosary Benefits) भोजन करते समय शरीर पर होने से अनेक यज्ञों का पुण्य मिलता है। जो भी कोई तुलसी की माला पहनकर नहाता है, उसे सारी नदियों में नहाने का पुण्य मिलता है। तुलसी की माला पहनने से बुखार, जुकाम, सिरदर्द, चमड़ी के रोगों में भी लाभ मिलता है। संक्रामक बिमारी और अकाल मौत भी नहीं होती, ऐसी धार्मिक मान्यता है। तुलसी माला पहनने से व्यक्ति की पाचन शक्ति, तेज बुखार, दिमाग की बिमारी एवं वायु संबंधित अनेक रोगों में लाभ मिलता है।

Tulsi Neck Mala By Timeshopee

#timeshopee,#तुलसीमाला,#तुलसीमालाकेलाभ,#माला,#मालाकेलाभ

YOU MAY ALSO LIKE