Blog sidebar
तेरह मुखी रुद्राक्ष के लाभ/13 Mukhi Rudraksha Benefits
In Timeshopee Articles

तेरह मुखी रुद्राक्ष के लाभ/13 Mukhi Rudraksha Benefits

तेरह मुखी रुद्राक्ष के लाभ (13 Mukhi Rudraksha Benefits): यह रुद्राक्ष कामदेव का प्रतीक माना गया है, सौभाग्यशाली लोगों के पास ही यह रुद्राक्ष होता है। इसके धारण करने से सैकड़ों लाभ हैं। मानसिक इच्छापूर्ति में यह रुद्राक्ष पूर्णत: सहायक है। धन, यश, मान, पद-प्रतिष्ठा आदि के लिए यह रुद्राक्ष परम उपयोगी एवं सफलतादायक है। इस रुद्राक्ष को कई प्रकार से सिद्ध कर मानसिक इच्छाएं पूर्ण की जा सकती हैं। शारीरिक सुन्दरता बनाए रखने के लिए इसे दूध के साथ औटाकर पीना चाहिए। यह रुद्राक्ष साक्षात कामदेव होता है। इसके धारण करने पर व्यक्ति पूर्ण पुरुष बनता है तथा नपुंसकता दूर होती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

तेरह मुखी रुद्राक्ष का आध्यात्मिक महत्व (13 Mukhi Rudraksha Benefits):

इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्तियों से भगवान् कामदेव सदा प्रसन्न रहते है। ऐसे व्यक्ति नामर्द नहीं होते हैं। स्त्रियाँ ऐसे व्यक्तियों की ओर आकर्षित रहती है, वह हर प्रकार की रमणी को संतुष्ट कर सकता है, उसे पूर्ण भोग की प्राप्ति होती है, यह रुद्राक्ष व्यक्ति की सभी इच्छाओं को पूर्ण करने वाला माना गया है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

तेरह मुखी रुद्राक्ष के स्वास्थ्य लाभ (13 Mukhi Rudraksha Benefits):

जितने भी प्रकार के चर्म सम्बंधित रोग के पीड़ित लोग होते है, यदि वे इस रुद्राक्ष को घिस कर नारियल तेल के साथ लगाये तो बहुत लाभ होता है। दूध या मधु के साथ घिस कर इसे सेवन करने से नपुंसकता दूर होती है, उसका शरीर सुंदर और हर प्रकार की स्त्री को आकर्षित करने वाला होता है ऐसा व्यक्ति काम कला में निपुण होता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

तेरह मुखी रुद्राक्ष को धारण करने का मंत्र (13 Mukhi Rudraksha Benefits):

प्रत्येक रुद्राक्ष को सिद्ध करने का एक विशिष्ट मन्त्र होता है, जिससे रूद्राक्ष सिद्ध होकर अपना पूरा प्रभाव दिखा सके, रुद्राक्ष पर बिना मंत्र जप किये या सिद्ध किये धारण करने से, पूर्ण फल प्राप्ति नही होती, तेरह मुखी रुद्राक्ष कामदेव को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्ति के लिए सिद्ध किया जाता है। निम्न मन्त्र का सवा लाख मंत्र जाप करने से तेरह मुखी रुद्राक्ष सिद्ध होता है, यह मंत्र किसी योग्य ब्रहामण से जाप करवा कर धारण करे या किसी ऐसी संस्थान से खरीदें, जहां से मंत्र जाप और सिद्ध किया प्राप्त हो सके।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

विनियोग (13 Mukhi Rudraksha Benefits):

ॐ अस्य श्री इन्द्र मन्त्रस्य ब्रह्मा ऋषि: पंक्ति: छन्द: इन्द्रो देवता ईं बीजम, आप: शक्ति: रुद्राक्षधारणार्थे जपे विनियोग: ।

ध्यान:

पीतवर्ण  सहस्राक्षं  वज्रपद्मधरं  विभुम् ।
सर्वालंकारसंयुक्तं नौमीन्द्रादिकमीश्वरम् ।

मन्त्र :

॥ ॐ ईं यां आप: ॐ ॥
॥ Om Im Yaam Aapah Om ॥

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
#timeshopee,#तेरहमुखीरुद्राक्ष,#तेरहमुखीरुद्राक्षकेलाभ,#रुद्राक्ष,#रुद्राक्षकेलाभ

YOU MAY ALSO LIKE