पन्ना रत्न के लाभ (Emerald Gemstone Benefits): पन्ना रत्न (Emerald Gemstone Benefits) बुध ग्रह का रत्न माना जाता है। इसे संस्कृत में मरकत मणि, हिन्दी में पन्ना और अंग्रेजी में एमराल्ड Emerald कहते है, इसका रंग हरा होता है पन्ना अधिकतर दक्षिण महानदी, हिमालय, गिरनार और सोमनदी के पास पाया जाता है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
पन्ने की पहचान (Emerald Gemstone Benefits):
पन्ना रत्न (Emerald Gemstone Benefits) तोते के पंख जैसे रंग का होता है।
पन्ने को पानी के गिलास में डालने से, गिलासके पानी में हरी किरणें निकलती-सी दिखाई देती हैं।
सफेद वस्त्र पर पन्ना रत्न (Emerald Gemstone Benefits) थोड़ी ऊँचाई पर रखें, तो वस्त्र हरे रंग का दिखाई देता है।
इस पन्ना रत्न (Emerald Gemstone Benefits) का वजन औसत से हल्का होता है।
कई पन्ने देखने में मयूर पंख के पंख जैसे भी होते है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
पन्ने से लाभ (Emerald Gemstone Benefits):
समस्त रत्नों में पन्ने को काफी महत्व दिया गया है, क्योंकि इसके पहनने से चित्त की विकलता मिटती है। विद्दार्थी यदि पन्ना पहने तो बुद्धि तीक्ष्ण होती है, उनके ऊपर सरस्वती की कृपा बनी रहती है। पन्ना रोगियों के लिए बलवर्द्धक, आरोग्यदायक एवं सुख देने वाला होता है। जिसके हाथ में यह पन्ना रत्न (Emerald Gemstone Benefits) होता है, वहाँ धन, संतान, वाहन, व्यापार की वृद्धि होती है। इस रत्न को जिस स्त्री या पुरुष ने धारण किया हुआ होता है, उस पर किसी भी प्रकार के जादू-टोने का कोई असर नहीं होता। इस पन्ना रत्न (Emerald Gemstone Benefits) के धारण करने से पथरी, बवासीर, ज्वर गुर्दा, रक्त सम्बन्धी बिमारी आदि धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
यदि इस पन्ने को प्रात:काल 20 मिनट साफ पानी में रखे, फिर उस पानी से आँखे धोये तो, नेत्र रोग होते ही नहीं हैं, और अगर हों, तो जल्दी ही ठीक हो जाते हैं।
पन्ने के दोष (Emerald Gemstone Benefits):
पन्ने में कई दोष पाए जाते है, पर पन्ना साफ़, चमकदार, सुन्दर और चिकना लेकर धारण करे, निम्न में से कोई एक दोष अगर पन्ने में पाया जाता है, तो वह लाभ की जगह हानि देने वाला होता है।
जाल: जिस पन्ने में जाल-सा गुँथा हुआ दिखाई दे, वह पन्ना अशुभ होता है तथा इसके पहनने से अस्वस्थता बढ़ती है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
गंजा: जिस पन्ने में चमक न हो, यह उलटने पर सुन्न-सा दिखाई दे, वह पन्ना व्यर्थ है। ऐसा पन्ना धन-हानि कराने में समर्थ होता है।
धुन्ध: जिस पन्ने में डोरे के समान छोटी-छोटी टूटी हुई धारियाँ दिखाई दें, वह पन्ना वंश-वृद्धि के लिए घातक कहा गया है।
रुक्ष: जो पन्ना खुरदरा हो तथा आकाश में देखने पर रंग फटा हुआ-सा नजर आये, तो वह पन्ना धारण करने पर पशु-धन का नाश करता है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
गड्ढा: जिस पन्ने में गड्ढा या खड्डा हो वह पन्ना पहनने वालों के लिए शस्त्र-भय की बुद्धि करता है।
धब्बा: जिस पन्ने में काला-सा धब्बा या छोटे-छोटे धब्बे दिखाई दें, वह स्त्री के लिए घातक कहा गया है।
चीरित: जिस पन्ने में कई पतली-पतली रेखाएँ दिखाई दें, वह लक्ष्मी का नाश करने वाला होता है।
दुरंगा: जिस पन्ने में दो रंग दिखाई दें, वह पन्ना बल, वीर्य, बुद्धि इत्यादि को नष्ट करने वाला होता है।
सुन्नी: जिस पन्ने में पीली बिंदियाँ दिखाई दें, वह पुत्रों का नाश करने वाला माना गया है।
रक्तबिन्दु: जिस पन्ने में लाल बिन्दु दिखाई दे, वह सुख-सम्पत्ति नष्ट करने वाला होता है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
मधुक: जिस पन्ने का रंग शहद के समान हो, वह माता-पिता के लिए कष्टप्रद होता है।
स्वर्णमुखी: जिस पन्ने का रंग सोने के समान हो, या उसका मुँह पीला हो तो ऐसा पन्ना मनुष्य के लिए सभी प्रकार के कष्ट बढ़ाता है।
रत्न धारण: शुद्ध प्राण प्रतिष्ठित पन्ना रत्न (Emerald Gemstone Benefits), जिस पर बुध ग्रह का तंत्रोक्त मन्त्र जाप किया हुआ हो, वह 5 रत्ती या 7 रत्ती का लेकर सोने में या पंच धातु में अंगूठी बनवाकर धारण करने से पहले 24 घंटे पालक के रस में डुबोकर रखे, फिर प्रात: बुधवार को 7:24 से 10 बजे के बीच गणेशजी को प्रणाम करके सीधे हाथ की छोटी ऊँगली में धारण करे।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
पन्ने के उपरत्न (Emerald Gemstone Benefits):
पन्ने के तीन उपरत्न पाये जाते हैं। जो व्यक्ति धनाभाव से पन्ना नहीं खरीद सकते, उन्हें पन्ने के उपरत्न खरीदकर धारण करने चाहिए।
सगपन्ना: यह देखने में मोटा होता है, इसके किनारे गहरे रंग के होते हैं, पर बीच में सफेद सा होता हैं।
मरगज : यह चिकना होने के साथ-साथ हल्का हरा होता है. इसके ऊपर हल्की-सी हरी झाईं होती है।
पीतपनी: यह चिकना और हल्का हरा होता है, इस पर लाल रंग के छींटे लगे हुए होते हैं।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें