Blog sidebar
पारद शिवलिंग के लाभ/Parad Shivling Benefits
In Timeshopee Articles

पारद शिवलिंग के लाभ/Parad Shivling Benefits

पारद शिवलिंग (Parad Shivling Benefits) ही एक मात्र ऐसा शिवलिंग है, जिसके दर्शन करने मात्र से संसार के सभी शिवलिंगों का दर्शन फल प्राप्त होता है, भारतीय दर्शन शिव-पुराण में पारद शिवलिंग की बहुत ही प्रशंसा की गयी है, यदि कोई व्यक्ति श्रावण मास में एक बार भी पारद शिवलिंग के दर्शन कर अभिषेक करे तो, उसके जन्म जन्मातर के पाप दोषों की शांति होती है।

पारद जिसको अंग्रेजी में मरकरी कहा जाता है, यह एक प्रकार का केमिकल होता है, जिसको वेदों में भगवान शिव का वीर्य कहा है, इस वीर्य को वैदिक 8 संस्कार करके स्तम्भन करके पारद शिवलिंग (Parad Shivling Benefits) का निमार्ण कर पूजा करे तो, भगवान शिव के दर्शन होते है और भगवान शिव की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है।

पुरे विश्व में सिद्ध पारद के 8 संस्कार वाले शिवलिंग मात्र 3 है, ये तीनों शिवलिंग भारत के एक काशी क्षेत्र में, दूसरा दिल्ली क्षेत्र के केशवपुरम में, तीसरा उत्तरांचल के कनखल क्षेत्र में स्थित है।

नकली पारद शिवलिंग:

संसार का सबसे कठिन कार्य है, की 8 संस्कार वाला पारद शिवलिंग को प्राप्त करना, क्यूंकि जो पारद शिवलिंग मार्किट में आते है, वह रांगे के बने होते है, ऐसे शिवलिंग की पूजा करने से जीवन में दरिद्रता आती है।

कुछ शिवलिंग सुहागा एवं ज़स्ता को मिला कर बनाये जाते है, ये देखने में पारद शिवलिंग (Parad Shivling Benefits) की तरह ही दिखते है, पर इनमे कुछ शिवलिंग एल्युमिनियम से भी बने होते है, ऐसे शिवलिंग को घर में स्थापित करने से पूजा करने सेरक्त, श्वास एवं मानसिक बीमारियाँ उत्पन्न होने लगती है।

प्राण-प्रतिष्ठित पारद शिवलिंग:

सही 8 संस्कार वाला शिवलिंग प्राप्त करने के बाद उसे श्रवण मास में या शिवरात्रि के दिन “पशुपति मंत्रो” से प्राण-प्रतिष्ठित किया जाता है, फिर उसके बाद महामृत्युंजय मन्त्र का पुश्चरण किया जाता है, तब जाकर यह पारद शिवलिंग (Parad Shivling Benefits) सिद्ध होता है, जिसके दर्शन मात्र से जीवन में सभी दुखों का, कष्टों का निवारण होता है।

पारद शिवलिंग कहा से प्राप्त करे?

पारद शिवलिंग (Parad Shivling Benefits) कही से भी प्राप्त करे पर वह शिवलिंग, सही होना चाहियें, पूर्ण 8 संस्कारों वाला होना चाहियें, साथ में वह पूर्ण सिद्ध भी हो, ऐसे शिवलिंग को अस्त्रों मंत्रा के सिद्ध साधकों पूर्ण वैदिक विधान से तैयार करते है, जिससे इस शिवलिंग का लाभ सभी को आसानी से मिल सकें।

पारद शिवलिंग/Parad Shivling Benefits के लाभ:

पारद शिवलिंग (Parad Shivling Benefits) एक उच्च कोटि का शिवलिंग है, जिसकी पूजा करने से गुप्त शत्रु, तंत्र, मन्त्र, भुत-प्रेत, जादू टोना, ग्रह दोष, पितृ दोष, सूर्य दोष, चन्द्र दोष और कालसर्प दोष जैसे बड़े-बड़े दोषों की शांति होती है।

यदि आप जीवन में संतानसुख से वंचित हो, घर में वस्तु दोष हो,कार्य बने-बनाये बिगड़ जाते हो तथा घर में सुख-शांति की कमी हो, तो इसके लिए घर के मंदिर में पारद शिवलिंग (Parad Shivling Benefits) को स्थापित करे और नित्य 108 दिन तक कच्चे दूध से अभिषेक करने करे।

यदि आप उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, अस्थमा, तथा डायबिटीज जैसी बीमारियो से परेशान हैं, तो आपको बस पारद शिवलिंग की पुजा करनी है, इससे आपको अवश्य ही लाभ प्राप्त होगा।

पारद शिवलिंग (Parad Shivling Benefits) के लाभ इतने आश्चर्यजनक, है की जहां यह शिवलिंग स्थापित होता है, सुख-शांति और अच्छा स्वास्थ्य सदा बना रहता है।

यदि आपकी जन्मकुंडली में आकाल मृत्यु, वाहन दुर्घटना जैसे योग बन रहे है, तो पारद शिवलिंग (Parad Shivling Benefits) की रोज पुजा करने से, यह दोष समाप्त हो जाता है।

शिव पूरण अनुसार पारद शिवलिंग (Parad Shivling Benefits) की पुजा करने से 12 ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ महालक्ष्मी तथा काली माता की पुजा का भी फल प्राप्त होता है।

घर में पारद शिवलिंग (Parad Shivling Benefits) की स्थापना करने से पितृ दोष दूर हो जाता है।

यदि घर का कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है, तो उस व्यक्ति को पारद शिवलिंग (Parad Shivling Benefits) का अभिषेक किया हुआ जल पिलाने से शीघ्र ही बीमारी से आराम मिल जाएगा।

पारद की शिवलिंग पूजा:

पारद शिवलिंग (Parad Shivling Benefits) बहुत ही उच्च कोटि का शिवलिंग है, इस शिवलिंग को अस्त्रों मंत्रा के संस्थान से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, प्राप्त करने के बाद, इस शिवलिंग को घर एक मंदिर या ईशान कोण में स्थापित करे, फिर शिवलिंग को गंगा जल से स्नान कराये, हाथ में फूल, अक्षत (चावल) लेकर शिवजी को ध्यान करें और 5 बार ॐ नम: शिवाय मन्त्र का जप कर, शिवलिंग पर अर्पित करे, इसके बाद शिवलिंग कोभस्म और चन्दन का तिलक कर भांग, धतूरा और बेलपत्र, मिठाई चढ़ा कर शिव जी की आरती कर लीजिये।

#timeshopee,#पारदशिवलिंग,#पारदशिवलिंगकेलाभ,#शिवलिंगलाभ

YOU MAY ALSO LIKE