Blog sidebar
लाजवर्द रत्न के लाभ/Lajward Gemstone Benefits
In Timeshopee Articles

लाजवर्द रत्न के लाभ/Lajward Gemstone Benefits

लाजवर्द रत्न के लाभ (Lajward Gemstone Benefits): रत्नों में जिस नीलम का वर्णन मिलता है, वह वास्तव में नीलम न होकर लाजवर्द रत्न (Lajward Gemstone Benefits) है। भले ही नीलम ने लाजवर्द से वह उच्च आसन छीन कर उसे उपरत्न की श्रेणी में ला रखा हो, पर अब भी इसकी उपयोगिता कम नहीं हुई है। पौराणिक कथा के अनुसार असुर राज बली की केश राशि से लाजवर्द की उत्पत्ति हुई। केश राशि के साथ धारण किए मुकुट का स्वर्ण भी इसमें समाहित हो गया। चैरासी रत्नों में लाजवर्द भी एक रत्न है। पौराणिक कथा जो भी हो, वैज्ञानिक दृष्टि से इसकी संरचना सल्फर युक्त सोडियम और अल्युमिनियम सिलिकेट से हुई है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यह प्राकृतिक रूप से अन्य कई मणियों का संयुक्त रूप है। लाजवर्द अपारदर्शक मणि है। इसमें गहरे नीले रंग के अलावा कुछ कालापन भी होता है। इसकी कठोरता 5 से 5. 30 और अपेक्षित घनत्व 2.50 से 2.90 के मध्य होता है। यह वजन में भारी होता है। चिली, साइबेरिया, अफगानिस्तान, अर्जेंटीना और तिब्बत में लाजवर्द का उत्पादन होता है। यह रूस की वैकाल झील के आसपास भी मिलता है। अफगानिस्तान और अर्जेंटीना का लाजवर्द महंगा होता है। फ्रांस में रसायनों के संयोग से लाजवर्द वैज्ञानिक तरीके से बनाया जाता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

लाजवर्द की पहचान (Lajward Gemstone Benefits):

लाजवर्द रत्न (Lajward Gemstone Benefits) देखने में नीला-सा/भूरा-सा पत्थर होता है, जो एक प्रकार से 84 रत्नों में मणि है, इस रत्न पर कई तरह के रेशे होते है पर यह रत्न पारदर्शी नहीं होता, कठोर और सख्त होता है। इस रत्न का वजन औसत में भारी होता है, अधिकाश लोग इस रत्न को गले में पेंडेट बनवाकर धारण करते है जो देखने में बहुत सुंदर लगता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

लाजवर्द और रोग (Lajward Gemstone Benefits):

लाजवर्द (Lajward Gemstone Benefits) में अनेक औषधीय गुण होते हैं। इसके उपयोग से पथरी रोग, गुर्दे का रोग, मस्से की तकलीफ, बवासीर तथा पित्त का प्रकोप आदि शांत हो जाते हैं। यह सूखे रोग में लाभदायक होता है और नव रक्त का संचार कर कांति बढ़ाता है। इसके उपयोग से पीलिया, प्रमेह तथा क्षय रोग का नाश होता है और हृदय पुष्ट होता है। यह मिर्गी, मूच्र्छा एवं नाना प्रकार के चर्म रोगों में लाभप्रद है। आंखों में सुरमा लगाने से पानी गिरने का रोग मिटता है। ज्योतिषीय प्रयोग: लाजवर्द में अनेक ज्योतिषीय गुण भी हैं। उपरत्न के रूप में धारण करने से शनि शांत होकर बुरे फलों के प्रभाव को क्षीण कर देता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

रत्न धारण (Lajward Gemstone Benefits):

लाजवर्द उपरत्न (Lajward Gemstone Benefits) को चांदी की अंगूठी या लॉकेट में धारण किया जाता है। इसे शनिवार के दिन शनि की होरा में पहनना चाहिए। इस पत्थर को सीधे हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करना चाहिए। इससे पहनने से पहले सरसों या तिल के तेल में 4 घंटे डुबोकर शुद्ध करके अंगूठी या लॉकेट को नीले कपड़े के ऊपर रख लेना चाहिए तत्पश्चात शनि के मंत्र “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः” से अभिमंत्रित कर विधिवत संकल्पपूर्वक धुप, दीप नैवेद्य से पूजा अर्चना करके धारण करना चाहिए।

गले में धारण (Lajward Gemstone Benefits):

लाजवर्द (Lajward Gemstone Benefits) को धारण करने के बाद व्यक्ति पर राहु, शनि और केतु का दुष्प्रभाव खत्म हो जाता है। शनि, राहु और केतु के प्रकोप से बचाता है और दुर्भागय को दूर करके व्यक्ति को सफलता दिलाता है। ऐसे व्यक्ति पर किसी बुरी नजर, काला जादू, टोने-टोटके का प्रभाव नहीं होता है। लाजवर्द कोई भी व्यक्ति धारण कर सकता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

लाजवर्द पत्थर के लाभ (Lajward Gemstone Benefits):

लाजवर्द तीनो क्रूर ग्रहों (शनि, राहु और केतु) के दोषों और दुष्प्रभावों को खत्म करता है। यदि आपको शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो आप लाजवर्द धारण कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा घर पर या आप पर कुछ किया-कराया हुआ अनुभव होता हो या फिर घर में वास्तुदोष हो तो लाजवर्द (Lajward Gemstone Benefits)को धारण करने से लाभ मिलता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यह लाजवर्द रत्न (Lajward Gemstone Benefits) काला जादू ख़त्म करता है और बुरी नज़र से बचाव करता है। यदि आप पर केतु और राहु की महादशा या अन्तर्दशा चल रही है, तो आप निश्चित ही लाजवर्द धारण कर सकते है।

यह रत्न नौकरी और व्यवसाय में आ रही अड़चनो को दूर करता है, पितृ दोष को खत्म करता है, मानसिक शांति देता है।

लाजवर्द (Lajward Gemstone Benefits) विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक है, लाजवर्द विद्यार्थी का आत्मविश्वास बढ़ा देता है और विद्यार्थी की शिक्षा में एकाग्रता भी बढ़ जाती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

लाजवर्द (Lajward Gemstone Benefits) को धारण करने के बाद धीरे धीरे आपके व्यवसाय में तरक्की होती है।

यदि व्यवसाय काला जादू या टोना-टोटका की वजह से मंदा चल रहा है, तो आपको लाजवर्द (Lajward Gemstone Benefits)धारण करने से लाभ अवश्य मिलेगा।

अगर आपके शत्रु ज़्यादा है या आपका शत्रु आपको परेशान करता है, या आप पर जादू टोना करवाता है तो आपका उसके किए हुए जादू टोने से यह बचाव करता है और आपके शत्रु को परास्त करता है। इस रत्न के होने से शत्रु आपके सामने शक्तिहीन हो जाते है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

लाजवर्द (Lajward Gemstone Benefits)को धारण करने से डिप्रेशन/तनाव दूर होता है और स्वास्थ्य अच्छा होता है।

लाजवर्द राहु, केतु और शनि द्वारा आ रही बाधाओ को दूर करता है और व्यक्ति को सफलता मिलने लगती है।

लाजवर्द (Lajward Gemstone Benefits) को धारण करने के बाद व्यक्ति का दुर्घटना और एक्सीडेंट से बचाव रहता है।

यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है, तो आपको लाजवर्द (Lajward Gemstone Benefits) धारण करने से लाभ अवश्य मिलेगा, आपको लाजवर्द शनिवार को चाँदी की अंगूठी में बनवा के सीधे हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करना चाहिए।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
#timeshopee,#रत्नकेलाभ,#लाजवर्दरत्न,#लाजवर्दरत्नकेलाभ

YOU MAY ALSO LIKE