Blog sidebar
सोलह मुखी रुद्राक्ष के लाभ/16 Mukhi Rudraksha Benefits
In Timeshopee Articles

सोलह मुखी रुद्राक्ष के लाभ/16 Mukhi Rudraksha Benefits

सोलह मुखी रुद्राक्ष के लाभ (16 Mukhi Rudraksha Benefits): यह रुद्राक्ष काल विजय का प्रतिनिधि करता है। इसके धारण करने से सर्दी-गर्मी का प्रकोप नहीं रहता, जो साधु जंगलो में विचरण करते रहते हैं, उनके लिए यह विशेष उपयोग है। जिस घर में यह रुद्राक्ष होता है, उस घर में आग लगने, चोरी, डकैती का भय नहीं रहता। ज्योतिष की दृष्टि से जब-जब भी किसी बालक या व्यक्ति का मारकेश समय अनुभव हुआ है

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

और उसे यह रूद्राक्ष पहनाया गया है, तब-तब आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिले हैं। जो व्यक्ति इस रूद्राक्ष को धारण करता है, उसकी मृत्यु शस्त्र से कभी नहीं होती, और न ही उसे अकाल मृत्यु का सामना करना पड़ता है। इसे पहनने से महालक्ष्मी की प्राप्ति होती है और अचल सम्पत्ति बनी रहती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

सोलह मुखी रुद्राक्ष का आध्यात्मिक महत्व (16 Mukhi Rudraksha Benefits):

सोलह मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से महान सम्पत्ति तथा आरोग्य प्राप्ति होती है। यदि इसे पवित्र भावना से धारण किया जाये तो आत्म ज्ञान की प्राप्ति होती है। यह रुद्राक्ष छिन्नमस्ता महाविद्या स्वरूप है, जो सर्दी, गर्मी, भूख, प्यास पर नियंत्रण बनाये रखने में सक्षम है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

सोलह मुखी रुद्राक्ष के स्वास्थ्य लाभ (16 Mukhi Rudraksha Benefits):

सोलह मुखी रुद्राक्ष जीवन के सोलह संस्कार स्वरूप है, इसे धारण करने से जीवन पूर्ण संस्कारी युक्त बनता है, साधक साधनाओं में पूर्ण सफलता प्राप्त करता है, इस रुद्राक्ष को मक्खन के साथ घिस कर सेवन करने से समस्त प्रकार के रोग शीघ्र ही समाप्त हो जाते है, इस रुद्राक्ष को धारण किये हुए व्यक्ति को, कई सिद्धियां स्वत: ही प्राप्त हो जाती है, ऐसे व्यक्ति पर नवग्रहों का नकारात्मक प्रभाव नही होता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

सोलह मुखी रुद्राक्ष को धारण करने का मंत्र (16 Mukhi Rudraksha Benefits) :

प्रत्येक रुद्राक्ष को सिद्ध करने का एक विशिष्ट मन्त्र होता है, जिससे रूद्राक्ष सिद्ध होकर अपना पूरा प्रभाव दिखा सके, रुद्राक्ष पर बिना मंत्र जप किये या सिद्ध किये धारण करने से, पूर्ण फल प्राप्ति नही होती, सोलह मुखी रुद्राक्ष काल ज्ञान की सिद्धि के लिए सिद्ध किया जाता है। निम्न मन्त्र का सवा लाख मंत्र जाप करने से सोलह मुखी रुद्राक्ष सिद्ध होता है, यह मंत्र किसी योग्य ब्रहामण से जाप करवा कर धारण करे या किसी ऐसी संस्थान से खरीदें, जहां से मंत्र जाप और सिद्ध किया प्राप्त हो सके।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

विनियोग:

अस्य श्री ब्रह्मान्त्रस्य भार्गव ऋषि: अनुष्टुप छन्द: ब्रह्मा देवता वां बीजं क्रां शक्ति: अभीष्ट सिद्धयर्थे रुद्राक्ष धारणार्थे जपे विनियोग: ।

ध्यान:

प्रणम्य शिरसा शश्व, दंष्ट्रावक्त्रं चतुर्मुखम् ।
गायत्री  सहितं  देवं, नमामि विधिमीश्वरम् ।

मन्त्र:

॥ ॐ वां क्रां तां ह्रां ऐं श्रीं ॥

 Om Vaam Kraam Taam Hraam Aim  Shreem

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
#timeshopee,#रुद्राक्ष,#रुद्राक्षकेलाभ,#सोलहमुखीरुद्राक्ष,#सोलहमुखीरुद्राक्षकेलाभ

YOU MAY ALSO LIKE