Blog sidebar
हीरा रत्न के लाभ/Diamond Gemstone Benefits
In Timeshopee Articles

हीरा रत्न के लाभ/Diamond Gemstone Benefits

हीरा रत्न के लाभ (Diamond Gemstone Benefits): हीरा रत्न (Diamond Gemstone Benefits) शुक्र ग्रह का रत्न है, इसे संस्कृत में वज्रमणि या इन्द्रमणि, हिन्दी में हीरा, फारसी में अलिमस और अंग्रेजी में Diamond कहते हैं। यह रत्नराज कहलाता है, क्योंकि अन्य समस्त रत्नों में यह दुर्लभ और कीमती होता है। भाग्यशाली पुरुष ही इस रत्न को धारण करते हैं।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

हीरे के प्रकार (Diamond Gemstone Benefits):

अत्यन्त सफेद: हंस के पंख के समान शुभ्र हीरा  रत्न (Diamond Gemstone Benefits)  हंसपति हीरा कहलाता है, यह अत्यन्त मूल्यवान एवं शुभ होता है।

कमलासन हीरा: जो हीरा कमल पुष्प के समान वर्णवाला होता है, वह अत्यन्त तेजस्वी होता है। भगवान् विष्णु स्वयं इसे धारण करते हैं।

वनस्पति हीरा: सब्जी के रंग का हीरा वनस्पति हीरा कहलाता है। यह दुर्लभ होता है।

वासन्ती हीरा: गेंदे के पुष्प के रंग वाला हीरा वासन्ती हीरा कहलाता है। इसे स्वयं शंकर धारण करते हैं।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

नीलक हीरा: नीलकंठ के रंग का नीला हीरा मूल्यवान, श्रेष्ठ एवं उत्तम कोटि का होता है। देवपति इन्द्र के गले में यह सुशोभित रहता है।

श्यामल हीरा: काला या श्याम रंग का हीरा भाग्य-विधायक होता है। यमराज इस हीरे को धारण करते हैं।

तेलिया हीरा: तेल के समान रंग वाला जर्द वर्णयुक्त हीरा तेलिय हीरा कहलाता है। यह मनोवाँछित कार्य सम्पन्न करने वाला माना गया है।

पीत हीरा: पीला वासन्ती पुष्प पराग के सदृश हीरा पीत हीरा कहलाता है। स्वयं कामदेव इस हीरे के स्वामी हैं। प्रेमी-प्रेमियों को रिझाने या केलि—क्रीड़ा में यह हीरा परमोपयोगी माना गया है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

हीरे की पहचान (Diamond Gemstone Benefits):

यह चमकदार होता हैं, अँधेरे में यह जुगनू की तरह रौशनी करता है।

इस हीरा रत्न (Diamond Gemstone Benefits) में से प्रकाश की किरणें निकलती रहती हैं।

एकदम गरम दूध में यदि हीरा डाल दिया जाय और तुरन्त दूध ठंडा हो जाय, तो हीरा सच्चा समझना चाहिए।

गरम पिघले हुए घी में हीरा डाल दिया जाय, तो घी तुरन्त जमने लगा जाएगा।

सूर्य की धूप में हीरा रख दिया जाय तो उसमें से इन्द्रधनुषवत् किरणें निकलती दिखाई देती हैं।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यदि तोतले बच्चे के मुँह में हीरा रख दिया जाय और वह धाराप्रवाह बोलने लगे, तो हीरा सच्चा समझना चाहिए।

विपरीत लिंग का व्यक्ति या स्त्री पहना हुआ हीरा देखकर उस पर आकर्षित होता है, तो हीरा सच्चा समझा जाना चाहिए।

हीरा रत्न के लाभ (Diamond Gemstone Benefits):

हीरा रत्न (Diamond Gemstone Benefits) चमकदार होता है, साथ ही इसमें वशीकरण करने की अपूर्व क्षमता होती है। इसके पास में रहने से भूत-प्रेत का कोई डर नहीं रहता। हीरा पहनकर युद्ध में जाने से विजय प्राप्त होती है। स्त्री के साथ संभोग करते समय दोनों ने हीरा पहना हुआ हो, तो स्तभन रहता है तथा काम-क्रीड़ा में मादकता छा जाती है। शत्रुओं को वश में करने की इसमें क्षमता होती है तथा इसके पहनने से वंश-वृद्धि, धन-धान्यवृद्धि एवं अटूट लक्ष्मी बनी रहती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

इसके पहने होने से विद्दुत झटका क्षीण-सा प्रतीत होता है। जादू-टोना नहीं लगता तथा जहर खा लेने पर भी उसका असर नहीं के बराबर होता है। बुद्धि, सम्मान, बल एवं शरीर की पुष्टता हीरा धारण करने से स्वत: ही बढ़ती है।

हीरे के दोष:

हीरे में कई दोष होते है, पर साफ, सुन्दर चमकदार, और चिकना हीरा लेकर ही धारण करे, निम्न में से कोई एक दोष अगर हीरे में पाया जाता है, तो वह लाभ की जगह हानि देने वाला होता है। हीरा रत्न के लाभ

रक्तमुखी: जिस हीरे का मुँह लाल हो, वह रक्तमुखी हीरा कहलाता है। ऐसा हीरा धन-धान्य का नाश करने वाला होता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

पीतमुखी: पीले मुँह वाला हीरा वंश का नाश करने वाला होता है।

श्याम जवी: जिस हीरे में श्याम जी के जैसा चिन्ह हो, वह बल, वीर्य, बुद्धि आदि का नाश करने वाला होता है।

गंदमी: जिस हीरे का रंग धूमिल या धुएँ के सदृश हो, वह पशु धन का नाश करने वाला होता है।

गड्ढा: जिस हीरे में गड्ढा हो, वह रोग को बढ़ाने वाला माना गया है।

सुन्न: जिस हीरे में चमक नहीं हो, वह सुन्नी हीरा कहलाता है। ऐसा हीरा लक्ष्मी का नाश करने वाला होता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

लकीर: जिस हीरे में आड़ी लकीर दिखाई दे, वह हीरा चित्त की अस्थिरता बढ़ाने वाला तथा मनोमालिन्य बढ़ाने वाला होता है।

बिन्दु: जिस हीरे में किसी भी रंग का छोटा-सा बिन्दु दिखाई दे, वह मृत्युकारक हीरा माना गया है।

धार: जो हीरा कटा हुआ या धारयुक्त होता है, उसे पहनने से चोर-भय बढ़ता है।

काकपक्षी: जिस हीरे में कौए के पंजे जैसा चिन्ह दिखाई दे, वह काकपक्षी हीरा कहलाता है। ऐसा हीरा सभी प्रकार से अनिष्ट करने वाला होता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

रत्न धारण: शुद्ध प्राण प्रतिष्ठित हीरा रत्न (Diamond Gemstone Benefits), जिस पर शुक्र ग्रह का तंत्रोक्त मन्त्रजाप किया हुआ हो, वह 1 रत्ती या(छोटे-छोटे हीरे मिलाकर) 5 रत्ती हीरे की अंगूठी सोने या सफ़ेद सोने में बनवाकर, धारण करने से पहले 7 घंटे इत्र में डुबोकर रखे, फिर प्रात: शुक्रवार को शाम को 5 से 7 बजे के बीच कार्तिकेय जी को प्रणाम करके सीधे हाथ की(अनामिका ऊँगली) छोटी ऊँगली के साथ वाली ऊँगली में धारण करे।

हीरा रत्न (Diamond Gemstone Benefits) में जितना ज्यादा बड़ा होगा, वह उतना ही अधिक प्रभावशाली होता है। हीरा पहनने की तारीख से सात वर्ष तक हीरे का प्रभाव अच्छा होता है, उसके बाद हीरे का प्रभाव कम हो जाता है, अत: सात साल के बाद फिर शुभ मुहूर्त में दूसरा हीरा पहनना चाहिए।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

हीरे के उपरत्न (Diamond Gemstone Benefits):

हीरे रत्न (Diamond Gemstone Benefits) के पांच उपरत्न है, जो व्यक्ति हीरा खरीदने की सामर्थ्य न रखते हों, उन्हें हीरे के उपरत्न धारण करने चाहिए, यह हीरे की अपेक्षा कम प्रभावशाली होते हैं।

दतला: यह हिमालय और बर्मा में पाया जाता है। यह दिखने में चमकदार तथा सफेद होता है।

तंकू हीरा: यह गुलाबी-सी झाईं रखने वाला होता है। कावेरी और गंगा के किनारे पाया जाता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

कंसला: यह अधिक चिकना, कोणीय तथा पानीदार होता है यह नेपाल के आसपास मिलता है।

कुरंगी: यह वजन में भारी, कम चमकदार तथा पीली-सी किरनों वाला होता है। हिमालय में इसका निवास स्थान है।

सिम्मा: यह सफेद-काले धब्बों से चमक युक्त पानीदार होता हैं तथा उत्तर दिशा के पहाड़ों में अधिकतर मिलता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
#timeshopee,#रत्नकेलाभ,#रत्नलाभ,#हीरारत्न,#हीरारत्नकेलाभ,#हीरारत्नलाभ

YOU MAY ALSO LIKE

Other customer are viewing