इक्कीस मुखी रुद्राक्ष के लाभ (21 Mukhi Rudraksha Benefits): यह रुद्राक्ष अत्यन्त दुर्लभ है, भाग्यवान व्यक्ति ही इसे प्राप्त कर पाते हैं। इक्कीस मुखी रुद्राक्ष समस्त प्रकार के सुख, ऐश्वर्य एवं भोग-विलास देने में समर्थ है, यह कुबेर देवता का प्रतीक माना गया है। अगर दरिद्र व्यक्ति भी यदि इसे धारण कर ले, तो वह निश्चय ही धनी हो जाता है। वह इस पृथ्वी पर समस्त प्रकार का सुख भोगता है। इसके अतिरिक्त यह रुद्राक्ष भगवान शिव का भी प्रतिनिधित्व करता है, जो देवो के देव महादेव है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
इक्कीस मुखी रुद्राक्ष का अध्यात्मिक महत्व:
यह एक प्रकार का उच्चकोटि का रुद्राक्ष है, इसमें ब्रह्मा, विष्णु, महेश और अन्य सभी देवी देवता इस रूद्राक्ष में निवास करते हैं. प्राचीन शास्त्रों के अनुसार, जब इक्कीस मुखी रुद्राक्ष को पूजा के स्थान में रखा गया, तब समस्त देवताओं ने स्वयं को इसके चारों ओर स्थापित किया था।इस रुद्राक्ष के घर में होने से सुख शांतिका वातावरण बना रहता होता है, तथा यह रुद्राक्ष अपार समृद्धि लेकर आता है, माना जाता है, कि इस रूद्राक्ष को धारण करने से ब्रह्म हत्या गौ हत्या और ब्राह्मण हत्या जैसे पापों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
इक्कीस मुखी रुद्राक्ष के स्वास्थ्य लाभ:
प्राचीन वैदिक ग्रंथों के अनुसार इक्कीस मुखी रुद्राक्ष सकारात्मक उर्जा का संचार करता है, यह स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करता है, जागरूकता बढ़ाता है, मानसिक परेशानियों को दूर करता है यह रूद्राक्ष तीसरा नेत्र चक्र है, यह आज्ञा चक्र कुंडलिनी को जागृत करने में भी सहायक होता है इस रुद्राक्ष को धारण करने से स्वास्थ्य में कभी कमी नही रहती, यह रुद्राक्ष भी तंत्र मंत्र तथा अन्य बुरी शक्तियों से बचाव करने में उपयोगी है।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
इक्कीस मुखी रूद्राक्ष को धारण करने का मंत्र:
प्रत्येक रुद्राक्ष को सिद्ध करने का एक विशिष्ट मन्त्र होताहै, जिससे रूद्राक्ष सिद्ध होकर अपना पूरा प्रभाव दिखा सके, रुद्राक्ष पर बिना मंत्र जप किया या सिद्ध किये धारण करने से, पूर्ण फल प्राप्ति नही हो होती, इक्कीस मुखीरुद्राक्ष आर्थिक उन्नति के लिएसिद्ध किया जाता है। निम्न मन्त्र का सवा लाख मंत्र जाप करने से इक्कीस मुखी रुद्राक्ष (21 Mukhi Rudraksha Benefits) सिद्ध होता है, यहमंत्र किसी योग्य ब्रहामण से जाप करवा कर धारण करे या किसी ऐसी संस्थान से खरीदें, जहा से मंत्र जाप औरसिद्ध कियाप्राप्त हो सके।
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
विनियोग (21 Mukhi Rudraksha Benefits):
अस्य श्री भैरव मन्त्रस्य नारद ऋषि: गायत्री छन्द: भैरवो देवता, ऐं बीजं, ह्रीं शक्ति: अभीष्ट सिद्धयर्थे रुद्राक्ष धारणार्थे जपे विनियोग: ।
ध्यान (21 Mukhi Rudraksha Benefits):
कपालहस्तं भुजगोपवीतं, कृष्णच्छविंदण्डधरं त्रिनेत्रम् ।
अचिन्त्यमाद्दं अधुपानमत्तं, हृदि स्मरेद्भैरवमिष्टदं नृणाम् ॥
मन्त्र (21 Mukhi Rudraksha Benefits):
॥ ॐ ऐं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं ऐं ॥
॥ Om Aim Hreem Hreem Shreem Shreem Aim ॥
पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें