बृहस्पति ग्रह के लिए उपाय/Jupiter Astro Remedies
In Timeshopee Articles

बृहस्पति ग्रह के लिए उपाय/Jupiter Astro Remedies

बृहस्पति ग्रह के लिए उपाय (Jupiter Astro Remedies): गुरु ग्रह नवग्रहों में सबसे बड़ा माना गया है। यह ग्रह शरीर, मन, सम्मान, विवाह, आचरण का प्रतीक माना गया है। नवग्रह में गुरु ग्रह को देवताओं का गुरु, बृहस्पति कहा गया है, जब किसी जन्मकुंडली में गुरु ग्रह अच्छा होता है, तो उस जातक को समाज में मान-सम्मान, धन, लक्ष्मी,व्यापार की प्राप्ति होती है, ऐसे जातक का जीवन सभी दृष्टियों से सम्पन्न होता है, और ऊँचे पद पर विराजमान होता है, इसके विपरीत जिस जातक की कुंडली में गुरुदोष, या गुरु बुरे ग्रहों के मध्य होता है, उसके हाथ से हमेशा धन का नुकसान होता रहता है, ऐसे इन्सान की कोई इज्जत नहीं होती, यदि ऐसा जातक लड़की हो तो उसके विवाह में बाधा आती है, उसका गृहस्थ जीवन दुखी रहता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

गुरु ग्रह के लिए उपाय :

शास्त्रों में गुरु ग्रह उपाय (Jupiter Astro Remedies) शांति करने के लिए, बहुत सारे उपाय है, पर उपाय वही करने चाहियें जो प्रमाणिक हो, प्रमाणिक उपायों में एक बहुत ही महत्वपूर्ण है, इससे गुरु ग्रह शीघ्र ही प्रसन्न होते है, इसके लिए किसी भी गुरुवार के दिन तोते को चने की दाल खिलानी चाहिये क्योंकि तोता गुरु ग्रह का प्रतीक माना गया है और गुरु ग्रह चने की दाल का, ऐसा करने से गुरु ग्रह उपाय (Jupiter Astro Remedies) शांति होती है और गुरु ग्रह आपको अच्छा फल देने लग जाता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

गुरु ग्रह मन्त्र :

बृहस्पति ग्रह उपाय अनुसार यदि जन्म कुंडली गुरु दोष युक्त है, तो इसके लिए, प्रतिदिन सुबह स्नान आदि करके पूजा के समय सफ़ेद हकिक माला से, उत्तर दिशा मुख करके, सफ़ेद आसन पर बैठ कर गुरु मंत्र की 5 माला का जाप करे।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

॥ ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम: ॥

 Oum Graam Greem Graum Sah Gurave Namah

ऐसा करने से गुरु ग्रह उपाय (Jupiter Astro Remedies) शांति होती है और गुरु ग्रह आपको जीवन में अच्छा फल देने लग जाता है, जीवन एक प्रकार से सभी सुखों की प्राप्ति होती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

गुरु उपाय (Jupiter Astro Remedies) के लिए स्नान:

ब्रहस्पति या गुरु ग्रह के ख़राब होने पर, गुरु ग्रह शांति के लिए निम्नलिखित सामग्री किसी पात्र में 3 लीटर पानी में भिगोकर रख दें फिर दूसरे दिन उसे कूट-पीसकर कपड़े से अच्छी तरह छान करके, एक कप पानी से नित्य 27 दिन अपने नहाने वाले पानी में मिलाकर स्नान करे, इससे ब्रहस्पति ग्रह की पीड़ा समाप्त होती है, गुरु ग्रह उपाय (Jupiter Astro Remedies) करने से ग्रह शुभ फल देने लग जाता है।

पीली सरसों 100 ग्राम
मुलहठी 100 ग्राम
मालती के फूल 100 ग्राम
पीला फूल 27 फूल
मधु 50 ग्राम

गुरु ग्रह उपाय (Jupiter Astro Remedies) के लिए यदि इन सामग्री में से कोई सामग्री न मिले तो जितनी मिल सकती है, उतनी उपयोग करे और यदि पानी बीच में ही समाप्त हो जाए तो पानी पुनः बना लें, ताकि 27 दिन तक उपयोग हो।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
#timeshopee,#ग्रहउपाय,#बृहस्पतिग्रह,#बृहस्पतिग्रहकेउपाय,#बृहस्पतिग्रहकेलिएउपाय

YOU MAY ALSO LIKE