Blog sidebar
मोती माला के लाभ/Moti Mala Benefits
In Timeshopee Articles

मोती माला के लाभ/Moti Mala Benefits

भारतीय ज्योतिष शास्त्र अनुसार नवग्रहों में चंद्रमा को बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रहमाना गया है, जो मनुष्य के मन पर प्रभाव रखता है, चन्द्र ग्रह ब्रह्मांड में सबसे तेज चलने वाला ग्रह है, इसका रत्न “मोती” है, मोती रत्न या मोती माला को धारण करने से चन्द्र ग्रह पूर्ण बलशाली होता है और चन्द्र ग्रह से बने दोष शांत होने लगते है।

Moti Mala (Pearl String Mala) Genuine & Lab Certified

चंद्रमा जल कारक ग्रह है और जल के सिदुर गहराई में मोती पाया जाता है, जो शीतलता का प्रतीक है, इसलिए मोती या मोती की माला (Moti Mala Benefits) को धारण करने से मानसिक शांतिधन लाभ, सम्मान, सफलता, प्रसन्नता आदि की प्राप्ति होती है।

एकमात्र मोती रत्न ही ऐसा है, जो सभी को लाभ व्यक्तियों को लाभ देता है, अन्यथा हर रत्न को पहनने से पूर्व पंडित या ज्योतिषी के पास जाकर पूछना पड़ता है।

Moti Mala (Pearl String Mala) Genuine & Lab Certified

धारण करने से पूर्व ध्यान दे:

मोती माला हर जगह आसानी से मिलती जाती है, पर यह माला कई जगह नकली बेचीं जाती है, जो कैल्सियम कार्बोनेट, कांच और मसाले से बनी होती है, जिनको धारण करने से धन हानि, मानिसक तनाव, डिप्रेशन जैसे रोग होने की संभावना रहती है, इसलिए मोती माला को धारण करने से पूर्व यह जान ले, की जिस मोती माला आप धारण करने जा रहे है, उसमें कहा का मोती लगा हुआ है, अन्यथा आपको लाभ की जगह हानी होगी, मोतियों में सबसे अच्छा मोती बसरे की खाड़ी की खाड़ी का होता है, यदि यह न मिले तो साउथ सी की मोती माला को धारण करना सर्वश्रेष्ठ कहा गया है।

Moti Mala (Pearl String Mala) Genuine & Lab Certified

सिद्ध मोती की माला:

मोती माला को प्राप्त कर प्राण-प्रतिष्ठित करके ही धारण करे, कुछ लोगो मानते है, की मोती माला को कच्चे दूध में धोने से माला प्राण-प्रतिष्ठित सिद्ध हो जाती है, पर ऐसा नही होता, शास्त्र के अनुसार सभी मालाओं को प्राण-प्रतिष्ठित करने का अलग-अलग विधान है।

मोती माला  को अस्त्रों मंत्रा के सिद्ध साधक गुरु पूर्णिमा, श्रवण पूर्णिमा, चन्द्र ग्रहण जैसे सिद्ध मुहूर्तो पर चन्द्र बीज मंत्रो से प्राण-प्रतिष्ठित करके सिद्ध करते है, जिससें इसका लाभ सभी लोगों को आसानी से मिल सके।

Moti Mala (Pearl String Mala) Genuine & Lab Certified

मोती माला के लाभ:

मोती माला मानसिक रोग और शांति के लिए यह माला बहुत ही लाभकारी है।

मोती माला को पहनने से पेट सम्बंधित कोई समस्या नहीं होती है, मन शांत रहता, छोटी-छोटी बातों पर क्रोध नही आता, प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है।

मोती माला को धारण करने से माँ से ज्यादा बनने लगती है, माँ से धन लाभ के योग बनने लगते है।

मोती की माला को धारण करने से मस्तिष्क मजबूत होता है, यादाश बढ़ने लगती है।

Moti Mala (Pearl String Mala) Genuine & Lab Certified

मोती माला (Moti Mala Benefits) को धारण करने से शरीर के हार्मोनस में सन्तुलन बना रहता है।

आर्ट्स वाले विद्यार्थी के लिए मोती माला बहुत ही लाभकारी है।

जो व्यक्ति पानी, कोल्डड्रिंक, जूस, मछली पालन, पशु पालन, यात्रायें, बाहरी देशों से लेने-देन जैसे कार्य करते हो उनके लिए मोती माला (Moti Mala Benefits) राजयोग कारक मानी गयी है।

फंसे हुए पैसों को निकलवाने के लिए मोती माला (Moti Mala Benefits) को पूर्णिमा की रात्रि में धारण करनी चाहिये।

Moti Mala (Pearl String Mala) Genuine & Lab Certified

मोती माला को कैसे धारण करे?

सिद्ध मोती माला (Moti Mala Benefits) प्राप्त करके, उसे सोमवार के दिन शाम के समय 4 से 6 बजे के बीच, घर के मंदिर में भगवान शिव के सामने सफ़ेद कपड़े पर रख दे, इसके बाद शिवजी का ध्यान करने हुए, निम्न मन्त्र को 108 बार बोलते हुए, मोती माला (Moti Mala Benefits) पर 108 चावल (अक्षत) चढायें ऐसा करने से मोती माला (Moti Mala Benefits) एक्टिव(जाग्रत) हो जाएगी और मोती माला का पूर्ण लाभ मिलने लगेगा।

Moti Mala (Pearl String Mala) Genuine & Lab Certified

#timeshopee,#मालाकेलाभ,#मोतीमाला,#मोतीमालाकेलाभ

YOU MAY ALSO LIKE