Blog sidebar
शनि ग्रह के लिए उपाय/Saturn Astro Remedies
In Rudraksha

शनि ग्रह के लिए उपाय/Saturn Astro Remedies

शनि ग्रह के लिए उपाय (Saturn Astro Remedies): यह शनि ग्रह कर्मो के देवता कहे गये है, जो भाग्य, दुःख, न्याय, विलास, व्यापार आदि के प्रतीक माने गये है। जब किसी जन्मकुंडली में शनि ग्रह अच्छा होता है, या अच्छा फल देता है, तो उस जातक के भाग्य में वृद्धि होती है, सुखों की प्राप्ति होती है, व्यापार में लाभ मिलता है, ऐसा जातक जीवन में नेता या अध्यक्ष जैसे ऊँचे पद पर विराजमान होता है, इसके विपरीत जिस जातक की कुंडली में शनि दोष या शनि बुरे ग्रहों के मध्य होता है, उसके जीवन में दुखों की कमी नहीं रहती, उसका भाग्य उसके साथ छल करता है, लक्ष्मी उससे रुष्ट होती है, ऐसा जातक दुखी और दरिद्री होता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

शनि ग्रह शांति के लिए उपाय (Saturn Astro Remedies):

यदि आप शनि ग्रह के दोष से पीड़ित हैं, तो आप शनि ग्रह शांति उपाय (Saturn Astro Remedies) के लिए किसी भी शनिवार को मेहनत-मजदूरी करने वाले, या किसी अधिकारी की सेवा करने वाले चोकीदार को तन, मन और धन से उचित सम्मान प्रदान करते हैं, उसकी मदद करें, यथा योग्य धन, वस्त्र, जूते दें तो निश्चित ही आपसे शनिदेव प्रसन्न होंगे। ऐसा यदि आप हर शनिवार करते हैं, शनि ग्रह का दोष आपके जीवन में नही रह सकता, इससे पूर्ण शनि ग्रह शांति होती है और शनि ग्रह से सम्बंधित लाभ आपको मिलने लगते है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

शनि ग्रह मन्त्र (Saturn Astro Remedies):

यदि जन्म कुंडली शनि दोष युक्त है, तो शनि ग्रह शांति उपाय(Saturn Astro Remedies) के लिए, प्रतिदिन सुबह स्नान आदि करके पूजा के समय काली हकीक माला से, पश्चिम दिशा मुख करके, काले आसन पर बैठ कर शनि मंत्र की 8 माला का जाप करे।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

॥ ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम: ॥

॥Oum Praam Preem Proum Sah: Shanaye Namah:॥

ऐसा करने से शनि ग्रह शांति होती है और शनि ग्रह आपको जीवन में अच्छा फल देने लग जाता है, शनि ग्रह से संबंधित सभी लाभो की प्राप्ति होती है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

शनि ग्रह के लिए स्नान:

इस ग्रह के ख़राब होने पर, शनि ग्रह शांति उपाय(Saturn Astro Remedies) के लिए निम्नलिखित सामग्री किसी पात्र में 3 लीटर पानी में भिगोकर रख दें फिर दूसरे दिन उसे कूट-पीसकर कपड़े से अच्छी तरह छान करके, एक कप पानी से नित्य 27 दिन अपने नहाने वाले पानी में मिलाकर स्नान करे, शनि ग्रह उपाय (Saturn Astro Remedies) करने से शनि ग्रह की पीड़ा समाप्त होती है, शनि शुभ फल देने लग जाता है।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
काले तिल 100 ग्राम
लोघ्न 50 ग्राम
सुरमा 10 ग्राम
नागरमोथा 20 ग्राम
सौंफ 50 ग्राम
लोबान 30 ग्राम

शनि ग्रह उपाय (Saturn Astro Remedies) अनुसार इन सामग्री में से कोई सामग्री न मिले तो जितनी मिल सकती है, उतनी उपयोग करे और यदि पानी बीच में ही समाप्त हो जाए तो, पानी पुनः बना लें, ताकि 27 दिन तक उपयोग हो।

पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Comments have to be approved before showing up

YOU MAY ALSO LIKE