Blog sidebar
तीन मुखी रुद्राक्ष के लाभ/3 Mukhi Rudraksha Benefits
In Rudraksha

तीन मुखी रुद्राक्ष के लाभ/3 Mukhi Rudraksha Benefits

तीन मुखी रुद्राक्ष के लाभ (3 Mukhi Rudraksha Benefits): यह रुद्राक्ष अग्निस्वरूप माना गया है, यह त्रयाग्नि का प्रतिरूप है। इसे धारण करने से किसी भी प्रकार की बिमारी, बुखार या कमज़ोरी नहीं रहती, पीलिया के रोग में तो यह रामबाण की तरह काम करता है। यदि दूध में घिसकर पिलाया जाए, तो आंखों का जाला कट जाता है। इसके धारण करने से व्यक्ति हमेशा कोई न कोई काम करता रहता है। यदि किसी की नौकरी नहीं लग रही हो, या खाली घूम रहा हो, तो इसके धारण करने से निश्चय ही उसकी नौकरी लग जाती है। यह रुद्राक्ष अग्नि स्वरूप है, इसके धारण करने से स्त्री-हत्या का पाप दूर हो जाता है।

तीन मुखी रुद्राक्ष का आध्यात्मिक महत्व (3 Mukhi Rudraksha Benefits):

तीन मुखी रुद्राक्ष (3 Mukhi Rudraksha Benefits) त्रिदेव का सूचक है। जो व्यक्ति इस रूद्राक्ष को धारण करते हैं या इसकी पूजा करते हैं, उन पर ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश सदैव प्रसन्न रहते हैं। उसके जीवन में उनकी धन और आयु की वृद्धि होती रहती है।

Natural 3 Mukhi Rudraksha Lab Certified By Timeshopee

तीन मुखी रुद्राक्ष के स्वास्थ्य लाभ (3 Mukhi Rudraksha Benefits):

जिस व्यक्ति को हर तीन दिन में बुखार आता हो, ऐसे व्यक्ति को तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से बुख़ार शीघ्र ही खत्म हो जाता है। इसके धारण करने से रक्त चाप भी अधिक हो, तो तीनमुखी रुद्राक्ष (3 Mukhi Rudraksha Benefits) को घिस कर मधु के साथ सेवन करना चाहिए। इसके सेवन से उच्च रक्त चाप ठीक हो जाता है। यदि रोगी की बिमारी पकड़ में ना आये तो, ऐसे रोगियों को भी तीन मुखी रुद्राक्ष (3 Mukhi Rudraksha Benefits) घिस कर सेवन करने से आराम आता है। इस रुद्राक्ष को धारण करने से मोटापा, पेट की समस्या, बवासीर, पीलिया, गुर्दा, रक्त सम्बन्धी बिमारी आदि धीरे धीरे समाप्त हो जाती है।

Natural 3 Mukhi Rudraksha Lab Certified By Timeshopee

तीन मुखी रूद्राक्ष को धारण करने का मंत्र:

प्रत्येक रुद्राक्ष को सिद्ध करने का एक विशिष्ट मन्त्र होता है, जिससे रूद्राक्ष सिद्ध होकर अपना पूरा प्रभाव दिखा सके, रुद्राक्ष पर बिना मंत्र जप किया या सिद्ध किये धारण करने से, पूर्ण फल प्राप्ति नही हो होता, तीन मुखी रुद्राक्ष रोग मुक्ति के लिए सिद्ध किया जाता है। निम्न मन्त्र का सवा लाख मंत्र जाप करने से तीन मुखी रुद्राक्ष (3 Mukhi Rudraksha Benefits) सिद्ध होता है, यह मंत्र किसी योग्य ब्रहामण से जाप करवा कर धारण करे या किसी ऐसी संस्थान से खरीदें, जहां से मंत्र जाप और सिद्ध किया प्राप्त हो सके।

Natural 3 Mukhi Rudraksha Lab Certified By Timeshopee

विनियोग (3 Mukhi Rudraksha Benefits):

ॐ अस्य श्री अग्निर्मन्त्रस्य वसिष्ठज ऋषि:, गायत्री छन्द:, अग्निर्देवता ह्रीं बीजं ह्रूं शक्ति-चतुर्वर्गसिद्धयर्थे रुद्राक्षधारणार्थे जपे विनियोग:।

ध्यानम् (3 Mukhi Rudraksha Benefits):

अष्टशक्ति स्वस्तिकामातिमुच्चै, दीर्घरेभिर्धारयत जपामम् ।

हेमाकल्पं पद्मसंस्थं त्रिनेत्रं, ध्यायेद्ब्रह्मा बद्धमौलि जटाभि: ॥

मन्त्र (3 Mukhi Rudraksha Benefits):

॥ ॐ रं इं ह्रीं हूं ॐ ॥
॥ Om Ram Im Hreem Hum Om ॥

Natural 3 Mukhi Rudraksha Lab Certified By Timeshopee

#timeshopee,#तीनमुखीरुद्राक्ष,#तीनमुखीरुद्राक्षकेलाभ,#रुद्राक्ष,#रुद्राक्षकेलाभ

Comments have to be approved before showing up

YOU MAY ALSO LIKE